/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/19/414-decock-2.jpg)
क्विंटन डिकॉक
मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी और विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक टीम के लिए दो सीजन खेले हैं और दोनों बार टीम चैंपियन बनने में कामयाब रही.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/19/377-rohit-sharma-2.jpg)
रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में पांच बार आईपीएल खिताब दिला चुके रोहित शर्मा टीम के लिए सबसे अहम हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/19/136-surya-kumar-yadav-2.jpg)
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव पिछले सीजन में 15 पारियों में 145 के स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाए थे और टीम के लिए काफी अहम हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/19/475-ishan-kishan-2.jpg)
ईशान किशन
ईशान किशन पिछले सीजन में 516 रन बनाकर टॉप स्कोरर थे. इस बार भी सबकी नजर उन पर है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/19/408-kunal-pandya-2.jpg)
कुणाल पंड्या
कुणाल पंड्या एक ऑलराउंडर है. उन्होंने पहले चरण में सात मैचों में 100 रन बनाए और तीन विकेट चटकाए थे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/19/876-kiran-2.jpg)
कीरन पोलार्ड
मुंबई इंडियंस का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज कीरन पोलार्ड चौकों-छक्कों की वजह से मैच पलटने में माहिर हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/19/778-hardik-2.jpg)
हार्दिक पांड्या
पहले चरण में खराब प्रदर्शन कर चुके ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से दूसरे चरण में काफी उम्मीदें हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/19/666-nathan-2.jpg)
नाथन कूल्टर नाइल
नाथन कूल्टर नाइल एक तेज गेंदबाज हैं जो विरोधी टीम के लिए काफी खतरनाक हो सकते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/19/577-rahul-chahar-2.jpg)
राहुल चाहर
युवा खिलाड़ी राहुल चाहर आईपीएल में अपनी फिरकी से सभी को प्रभावित करने वाले गेंदबाज हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/19/692-bumrah-2.jpg)
बुमराह
99 मैच खेल चुके बुमराह का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल करियर का 100वां मैच होगा. अब तक वह 115 विकेट ले चुके हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/19/843-trent-2.jpg)
ट्रेंट
ट्रेंट बोल्ट बाएं हाथ का तेज गेंदबाज है जिन्होंने 2020 आईपीएल में 15 मैचों में 25 विकेट लिए थे.