/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/23/410-crickters.jpg)
Players
चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा को श्रीलंका के ख़िलाफ़ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम से बाहर किया गया है. रोहित शर्मा टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे. इसका अर्थ यह है कि अब तीनों फ़ॉर्मैट में भारत की कप्तानी की ज़िम्मेदारी रोहित के कंधों पर होगी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/23/156-315b9e7efd3546c588e821141e606d0c.jpg)
Ishant Sharma
भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने कहा कि उन्होंने ड्रॉप किए गए चारों खिलाड़ियों को साउथ अफ़्रीका सीरीज़ के तुरंत बाद बता दिया था कि उन्हें इन दो टेस्ट मैचों के लिए नहीं चुना जाएगा.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/23/864-ajinkya-rahane.jpg)
Ajinkya Rahane
चेतन ने यह भी बताया कि उन्होंने उनसे रणजी ट्रॉफ़ी के मैच खेलने का आग्रह किया ताकि चयनकर्ताओं को उनके फ़ॉर्म और फ़िटनेस का अंदाज़ा हो. रहाणे ने गत चैंपियन सौराष्ट्र के ख़िलाफ़ शतक जड़ा जबकि पुजारा शून्य पर आउट हुए.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/23/798-75038780.jpg)
Cheteswar Pujara
वहीं इशांत और साहा ने पहले चरण के मुक़ाबलों में हिस्सा नहीं लिया. कुछ समय से पुजारा और रहाणे के फ़ॉर्म की आलोचना हो रही थी. पुजारा ने आख़िरी बार 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक जड़ा था. अक्तूबर 2019 के बाद से रहाणे के बल्ले से भी एक ही शतक निकला है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/23/144-saha.jpg)
Wriddhiman Saha
सभी खिलाड़ियों के उपलब्ध होने पर साहा और इशांत एकादश में जगह नहीं बना पा रहे हैं. हालांकि चेतन ने कहा कि इनमें से किसी भी खिलाड़ी के लिए दरवाज़ें हमेशा के लिए बंद नहीं किए गए हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या यह खिलाड़ी टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/23/637-thequint2022-025fe5f303-41d8-4fe8-be21-1d688b11a715kolind545.jpg)
Wriddhiman Saha
चेतन ने कहा, "क्यों नहीं? उन्होंने कई वर्षों से भारत का प्रतिनिधित्व किया है. अजिंक्य ने कल शतक जड़ा. एक खिलाड़ी का करियर उतार-चढ़ाव से गुज़रता रहता है. चयनकर्ताओं के लिए यह आवश्यक है कि हम बुरे दौर का सामना कर रहे खिलाड़ियों का समर्थन करें.