News Nation Logo

जानें 'चेन्नई सुपर किंग्स' के 11 स्टार खिलाड़ियों की पूरी फेहरिस्त

आज से यूएई में आईपीएल 14 का पार्ट-2 यानी दूसरा फेज शुरू होने जा रहा है. शाम साढ़े सात बजे से इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और मुंबई इंडियंस के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के बीच इस मुकाबले के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.

News Nation Bureau | Updated : 19 September 2021, 02:29:59 PM
12

रॉबिन उथप्पा

1

रॉबिन उथप्पा बल्लेबाजी करने के साथ-साथ एक बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं.

RITUrituraj

ऋतुराज गायकवाड़

2

ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2020 के आखिरी तीन मुकाबलों में तीन अर्धशतक लगाकर सबका ध्यान आकर्षित किया था.

suresh

सुरेश रैना

3

सीएसके के सबसे सफल बल्‍लेबाज सुरेश रैना 164 मैचों में 4 हजार 527 रन बना चुके हैं.

moin ali 2

मोईन अली

4

सीएसके ने आईपीएल ऑक्शन में मोईन अली पर 7 करोड़ रुपये का दांव खेलकर उन पर अपना भरोसा जताया था.

ambati 2

अंबाती रायडू

5

अंबाती रायडू ने प्रथम चरण में मुंबई के खिलाफ 27 बॉलों पर 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.

dhoni 2

महेंद्र सिंह धोनी

6

साल 2008 से सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विरोधी टीम पर हमेशा हावी रहते हैं.

jadeja 2

रविंद्र जडेजा

7

रविंद्र जडेजा का प्रथम चरण में आरसीबी के खिलाफ 28 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी अभी भी लोगों के जेहन में है.

shardul 2

शार्दुल ठाकुर

8

शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिस्बेन टेस्ट में फिफ्टी ठोकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

deepak chahar 2

दीपक चाहर

9

दीपक चाहर आईपीएल 2017 से पावर प्ले में 35 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं.

imran tahir 2

इमरान ताहिर

10

इमरान ताहिर 2018 के सीजन से चेन्नई की टीम में शामिल. अब तक 80 विकेट ले चुके हैं.

JOSH125232588 407743463609939 4736366883884020598 n  1

जोश हेजलवुड

11

जोश हेजलवुड का IPL 2021 के दूसरे चरण में सीएसके से जुड़ने पर टीम की ताकत बढ़ी है.