/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/30/371-ishan-kishan.jpg)
News Nation
ईशान किशन को मुंबई इंडियंस में 6.20 करोड़ रुपये में खरीदा था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/30/587-resize-ipl.jpg)
News Nation
आईपीएल-2021 इस समय चल रहा है, जिसके तुरंत बाद टी-20 वर्ल्ड कप है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/30/539-download.jpg)
News Nation
आईपीएल में कई खिलाड़ी करोड़ों में खरीदे गए, जो टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा हैं
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/30/166-ishan-kishan.jpg)
News Nation
ईशान किशन को मुंबई इंडियंस में 6.20 करोड़ रुपये में खरीदा था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/30/457-ishan-kishan.jpg)
News Nation
ईशान किशन 8 मैचों में सिर्फ 107 रन बना पाए हैं. सिर्फ 13.37 का एवरेज है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/30/954-suryakumaryadav.jpg)
News Nation
सूर्य कुमार यादव की कीमत 3 से 5 करोड़ के बीच बताई गई है. वह भी मुंबई इंडियंस में हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/30/287-suryakumar-yadav.jpg)
News Nation
सूर्य कुमार यादव आईपीएल में पिछले 11 मैचों में सिर्फ 189 रन बना सकें हैं. अंतिम पांच मैचों में स्कोर 3,3,5,8,0 रन बनाए हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/30/786-bhuvneshwar-srh.jpg)
News Nation
भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हैं. उनकी कीमत 8.5 करोड़ रुपये रही.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/30/835-bhuvneshwar-kumar-121212.jpg)
News Nation
भुवनेश्वर कुमार चोट के बाद उन्होंने वापसी की है लेकिन 130 की गति से भी गेंद नहीं पड़ रही. 8 मैचों में 5 विकेट निकाले हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/30/361-bhuvneshwar-kumar-121212.jpg)
News Nation
भुवनेश्वर कुमार चोट के बाद उन्होंने वापसी की है लेकिन 130 की गति से भी गेंद नहीं पड़ रही. 8 मैचों में 5 विकेट निकाले हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/30/172-hardik-pandya.jpg)
News Nation
हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियन के आलराउंडर हैं. उन्हें करीब 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/30/830-hardik-panda.jpg)
News Nation
अब हार्दिक पांड्या आईपीएल मे बॉलिंग ही नहीं कर रहा है, जबकि 9 मैचों में कुल 95 रन ही बने हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/30/938-whatsapp-image-2021-07-16-at-21229-pm.jpeg)
News Nation
इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख, इनकी आईपीएल टीमें ही नहीं, बीसीसीआई भी परेशान है. सवाल है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में ये कैसा प्रदर्शन करेंगे.