News Nation
ईशान किशन को मुंबई इंडियंस में 6.20 करोड़ रुपये में खरीदा था.
News Nation
आईपीएल-2021 इस समय चल रहा है, जिसके तुरंत बाद टी-20 वर्ल्ड कप है.
News Nation
आईपीएल में कई खिलाड़ी करोड़ों में खरीदे गए, जो टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम का हिस्सा हैं
News Nation
ईशान किशन को मुंबई इंडियंस में 6.20 करोड़ रुपये में खरीदा था.
News Nation
ईशान किशन 8 मैचों में सिर्फ 107 रन बना पाए हैं. सिर्फ 13.37 का एवरेज है.
News Nation
सूर्य कुमार यादव की कीमत 3 से 5 करोड़ के बीच बताई गई है. वह भी मुंबई इंडियंस में हैं.
News Nation
सूर्य कुमार यादव आईपीएल में पिछले 11 मैचों में सिर्फ 189 रन बना सकें हैं. अंतिम पांच मैचों में स्कोर 3,3,5,8,0 रन बनाए हैं.
News Nation
भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हैं. उनकी कीमत 8.5 करोड़ रुपये रही.
News Nation
भुवनेश्वर कुमार चोट के बाद उन्होंने वापसी की है लेकिन 130 की गति से भी गेंद नहीं पड़ रही. 8 मैचों में 5 विकेट निकाले हैं.
News Nation
भुवनेश्वर कुमार चोट के बाद उन्होंने वापसी की है लेकिन 130 की गति से भी गेंद नहीं पड़ रही. 8 मैचों में 5 विकेट निकाले हैं.
News Nation
हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियन के आलराउंडर हैं. उन्हें करीब 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया.
News Nation
अब हार्दिक पांड्या आईपीएल मे बॉलिंग ही नहीं कर रहा है, जबकि 9 मैचों में कुल 95 रन ही बने हैं.
News Nation
इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख, इनकी आईपीएल टीमें ही नहीं, बीसीसीआई भी परेशान है. सवाल है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में ये कैसा प्रदर्शन करेंगे.