/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/05/122-shane-1.jpg)
Shane Warne
विश्व क्रिकेट इतिहास में अगर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की बात की जाती है तो उसमें शेन वॉर्न का नाम सबसे ऊपर के नामों में आता है. और वहीं अगर खेल जगत में सबसे ज्यादा विवादों में रहने वाले खिलाड़ी की बात करें तो उसमें भी Shane Warne का ही नाम आता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/05/629-2022-03-04t145500z2lynxmpei230rtrtroptp3cricket-shanewarne.jpg)
Shane Warne
विवादों के कारण उनको कई साल के लिए बैन भी किया जा चुका है. तो चलिए बताते उनके विवादों में रहने की वजह को. गंदी बातें की और अश्लील मैसेज के आरोप क्रिकेट जगत के सबसे महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न मैदान पर जितने लोकप्रिय रहे उतने शायद ही किसी दूसरे खिलाड़ी आजतक लगे होंगे
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/05/276-107025275-1646404407435-gettyimages-1360864025-cm47710570138c0-1296-4704-9792-28722442cc81.jpeg)
Shane Warne
साल 2013 में शेन वॉर्न का नाम हॉलीवुड स्टार लिज़ हर्ले के साथ भी जुड़ा था. उनके ऊपर अनुशासनहीनता, ड्रग्स, सेक्स स्कैंडल आदि हर तरह के आरोप लगे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/05/270-1526585168764.jpg)
Shane Warne
ड्रग्स और अनुशासनहीनता के लिए उन पर क्रिकेट खेलने से एक साल का बैन भी लगा था. 10 साल तक पत्नी के साथ रहने के बाद वॉर्न ने जब तलाक लिया तो फिर उनकी जिंदगी में महिलाओं की लाइन लग गई.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/05/507-download-1.jpg)
Shane Warne
रिपोर्ट की मानें तो शेन वार्न की लाइफ में अब तक कुल 10 महिलाएं आ चुकी हैं. वॉर्न की छवि सबसे पहले दागदार हुई 2000 में जब एक ब्रिटिश नर्स डोना राइट ने वॉर्न पर गंदी बातें करने का आरोप लगाया था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/05/983-download.jpg)
Shane Warne
डोना ने वॉर्न पर आरोप लगाया कि वॉर्न उस पर संबंध बनाने के लिए दबाव डालते हैं इसके अलावा वॉर्न ने फोन पर गंदी बातें की और अश्लील मैसेज भी किए. आपको बता दें इतना ही नहीं shane warne ओवर ड्रिंकिंग करने के लिए भी मशहूर थे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/05/220-image1646403723.jpg)
Shane Warne
2007 में वॉर्न न्यूीलैंड में खेली जा रही सीरीज के दौरान धूम्रपान करते हुए भी उनको पकड़ा गया था. आपको बता दें एक बार की बात है जब 2006 में एक मैगजीन ने वॉर्न की एक फोटो छपी थी जिसमें warne दो मॉडल्स के साथ थे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/05/727-skysports-shane-warne-australia5694150.jpg)
Shane Warne
मॉडल्स ने दावा कि वॉर्न ने उनके साथ निजी संबंध बनाए थे. एक मॉडल ने यह भी बताया कि वॉर्न काफी फिट हैं उन्होंने हम दोनों को पूरी तरह संतुष्ट किया.