मिताली राज
10 साल की उम्र में मिताली राज को उनके पिता ने हैदराबाद में सेंट जॉन के क्रिकेट कोचिंग कैंप में भर्ती कराया गया। जिस वक्त उन्होंने कोचिंग शुरू की थी मिताली 10 साल की थी।
मिताली राज
हैदराबाद के पूर्व रणजी खिलाड़ी ज्योति प्रसाद मिताली के पहले कोच थे। मिताली ने बाद में रेलवे, एयर इंडिया के लिए फर्स क्लास क्रिकेट खेला।
मिताली राज
मिताली 16 साल की थी जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। अपने पहले ही मैच में मिताली ने 114 रनों की पारी खेली।
मिताली राज
मिताली ने 19 साल की उम्र में टेस्ट मैच में 214 रनों की पारी खेलकर सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड बनाया। मिताली ने यह कारनामा अपने तीसरे टेस्ट में किया।
मिताली राज
मिताली भारतीय टीम की सबसे युवा कप्तान बनी। 2004 में 21 साल की मिताली ने जब भारतीय टीम की कमान अपने हाथों में थामा जो सिलसिला आज तक चल रहा है।
मिताली राज
मिताली के नाम 6 शतक है जबकि 5 बार मिताली ने 90 से ज्यादा रन बनाए हैं। मिताली का बल्लेबाज़ी का औसत 51.37 का है जो 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले किसी भी बल्लेबाज़ की सबसे बेहतरीन औसत है।
मिताली राज
किताबें पढ़ना मिताली राज को पसंद है। उनका मानना है कि इससे उनके उपर से प्रेसर हटता है।
मिताली राज
इस दिग्गज खिलाड़ी को छुटपन में क्रिकेट में कोई रुचि नहीं थी और वह डांसर बनना चाहती थीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि मिताली शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम भी सीख चुकी हैं।
मिताली राज
मिताली सोशल मीडिया पर बेहद सक्रीय है। ट्विटर पर 20 हजार से ज्यादा लोग मिताली को फॉलो करते हैं। फेसबुक पर उनके पेज को 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर रखा है।