News Nation Logo

तस्वीरों में देखिए भारतीय खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड

The home series for Team India starts with Australia touring India for the limited-overs leg and will play in five ODIs and three T20 Internationals from September 17 to October 11, 2017. The five ODIs will be played in Chennai, Bengaluru, Nagpur, Indore, Kolkata while the three T20Is will be held in Hyderabad, Ranchi, Guwahati.

News Nation Bureau | Updated : 15 September 2017, 09:26:59 AM
एम एस धोनी

एम एस धोनी

1
धोनी ने बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 40 वनडे मैच खेले हैं। जिनमें दो शतकों की मदद से धोनी ने कुल 1,204 रन बनाए हैं, जो कि किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए सबसे ज्यादा रन हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला शतक साल 2009 में नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में लगाया था। धोनी 115.88 की स्ट्राइक रेट से 107 गेंदो पर 124 रन जड़े। भारत ने ये मैच 99 रनों से जीत लिया था।
विराट कोहली

विराट कोहली

2
अब तक 23 मैच खेले हैं। इस दौरान कोहली ने 55.66 की औसत से 1,002 रन बनाए हैं। कोहली के बल्ले से 5 शतक, 4 अर्धशतक निकले हैं। कोहली का बेस्ट 118 रन रहा है। इस बार भी हर किसी को कोहली से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होंगी। दोनों देशों के बीच पहला वनडे मैच 17 सितंबर को खेला जाना है।
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

3
ऑस्ट्रेलिया के खिलाप आखरी सीरीज में (2013) बल्लेबाजी के हीरो रहे रोहित शर्मा ने 5 मैचों की सीरीज में 491 रन बनाए थे। अभी हाल में श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। ऐसे में भारत के इस सलामी बल्लवेबाज से काफी उम्मीदे हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 23 मैच खेले हैं। इस दौरान रोहित ने 68.26 की औसत से 1,297 रन बनाए हैं। रोहित के बल्ले से 5 शतक, 3 अर्धशतक निकले हैं और उनका बेस्ट 209 रहा है।
मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी

4
मोहम्मद शमी ने 5 मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाप 8 विकेट लिए हैं। वो ODI में अपने 100 विकेट के करीब भी हैं।
भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार

5
भुवनेश्वर कुमार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 7 वनडे मैच खेले हैं। भुवी ने 4 विकेट लिए हैं। जिस तरह के फॉर्म में वह हैं उससे उनको लेकर टीम की उम्मीदे काफी है।