Virat Kohli
रोहित को विराट से भी खतरनाक बल्लेबाज मिल गया है. भारतीय क्रिकेट टीम की मिडिल ऑर्डर की टेंशन अब धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है. जी हां, भारत को एक और घातक बल्लेबाज मिल चुका है जो टीम का भविष्य है.
Rohit Sharma
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3-0 से एकतरफा मात दी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले न्यूजीलैंड फिर वेस्टइंडीज और उसके बाद श्रीलंका को धूल चटाई.
Virat Kohli
रोहित को विराट से भी खतरनाक बल्लेबाज मिल गया है. भारतीय क्रिकेट टीम की मिडिल ऑर्डर की टेंशन अब धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है. जी हां, भारत को एक और घातक बल्लेबाज मिल चुका है जो टीम का भविष्य है.
Shreyas Iyer
इस बल्लेबाज का नाम है श्रेयस अय्यर. अय्यर श्रीलंकाई सीरीज के हीरो रहे हैं. उन्होंने तीन मुकाबले में रिकॉर्ड 204 रन ठोक दिए. हैरानी की बात ये रही कि ये बल्लेबाज पूरी सीरीज में एक बार भी आउट नहीं हुआ.
Shreyas Iyer
अय्यर ने आखिरी टी20 में भी नाबाद 73 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि ये बल्लेबाज भारत की वर्ल्ड कप उम्मीदों पर खरा उतर रहा है.
Shreyas Iyer
अय्यर को कोच द्रविड़ खूब मौके दे रहे हैं और वो श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. दूसरे टी20 में तो इस बल्लेबाज ने सिर्फ 44 गेंदों पर नाबाद 74 रन ठोक दिए. अय्यर के बल्ले से इस दौरान 6 चौके और 4 लंबे छक्के निकले.
Shreyas Iyer
वहीं सीरीज के पहले मुकाबले में भी उन्होंने नाबाद 57 रनों की पारी खेली थी. अब ऐसा लगता है जैसे ये खिलाड़ी भारत के मिडिल ऑर्डर की ताकत बन चुका है और आने वाले समय में और भी बड़े कमाल कर सकता है.
Shreyas Iyer
श्रेयस अय्यर को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया था. इसी सीरीज में पहली बार राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के परमानेंट कोच बनाए गए थे.
Shreyas Iyer
अय्यर ने इस मौके को जाने नहीं दिया और एक बेहतरीन शतक भी डेब्यू पर ही ठोक दिया. ऐसा माना जाता है कि कोच द्रविड़ इस खिलाड़ी पर बेहद भरोसा करते हैं और आने वाले तीनों फॉर्मेट में ये खिलाड़ी खेलता हुआ नजर आ सकता है.