/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/09/718-raina-roy.jpg)
Raina and Jason Roy
फैंस में इस बात की ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी थी की जैसन रॉय की जगह आईपीएल सुरेश रैना खेलेंगे. लेकिन अब जैसे इस बात पर काले बादल छाते हुए नजर आ रहे हैं. क्यूंकि खबरें आ रही हैं कि जैसन रॉय का विकल्प सुरेश रैना नहीं बल्कि कोई और है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/09/801-2610361-54105930-2560-1440.jpg)
Jason Roy
जी हां, सुरेश रैना के फैंस के लिए यह बुरी खबर है. लेकिन गुजरात टाइटंस के लिए यह ख़ुशी की बात है क्यूंकि गुजरात को आखिरकार जैसन रॉय का विकल्प मिल ही गया है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/09/230-aa-cover-bophcjkh9vvmv1q9jh88fk8ab2-20200503103803medi.jpeg)
Jason Roy
तो चलिए हम बताते हैं आपको उस खिलाड़ी का नाम. गुजरात टाइटंस में जेसन रॉय की जगह अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ की एंट्री लगभग तय हो गई है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/09/259-rahmanullah-gurbaz-180117-running-g-1050.jpg)
Rahmanullah Gurbaz
फ्रेंचाइजी को अब बस BCCI की हरी झंडी का इंतजार है. एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. गौरतलब है कि जेसन रॉय ने IPL से अपना नाम वापस ले लिया था. लंबे समय तक बायो बबल में रहने की पाबंदियों के चलते उन्होंने यह फैसला लिया था.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/09/420-rahmanullah-gurbaz-180117-running-g-1050.jpg)
Rahmanullah Gurbaz
बता दें गुजरात टाइटंस ने मेगा ऑक्शन में जेसन रॉय को 1.50 करोड़ में खरीदा था. अब तक गुजरात टाइटंस की इस खाली सीट पर सुरेश रैना, डेविड मलान, मार्टिन गप्टिल और ओरॉन फिंच जैसे बड़े नामों के शामिल होने की चर्चा थी.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/09/188-gujarat-cover-up-mess-through-jason-roy-replacement120062275cb3d02e5.jpeg)
Jason Roy
लेकिन अब अफगानिस्तान के धाकड़ ओपनर ने लगभग इन चर्चाओं को विराम दे दिया है.अगर बात करें रहमानुल्लाह के करियर की तो रहमानुल्लाह ने अब तक 69 टी-20 मुकाबले खेले हैं. इनमें वह 113 छक्के जड़ चुके हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/09/604-jason-roylarge173921.jpeg)
Jason Roy
बतौर ओपनर इनका स्ट्राइक रेट 150+ रहा है. रहमानुल्लाह 9 वनडे इंटरनेशनल और 12 टी-20 इंटरनेशनल भी खेल चुके हैं. इसके साथ ही रहमानुल्लाह एक विकेटकीपर भी हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/09/105-jason-roy-delhi-daredevils.jpeg)
Jason Roy
ऐसे में वह गुजरात के लिए मल्टी स्किल प्लेयर साबित हो सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात टाइटंस ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ को अपनी टीम में शामिल करने का पक्का मन बना लिया है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/09/312-jasonroy.jpeg)
Jason Roy
लेकिन आधिकारिक ऐलान अब तक इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि फ्रेंचाइजी को अभी तक BCCI से हरी झंडी नहीं मिली है. BCCI से अनुमति मिलते ही रहमानुल्लाह को गुजरात टीम में शामिल होने का ऐलान कर दिया जाएगा.