top captains
22 सितंबर से शुरू हो रहे इंडिया-न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट मैच बेहद खास है। खास इसलिए भी क्योंकि यह भारत का 500वां टेस्ट मैच है। और इस यादागार मैच को और भी यादगार बनाने के लिए बीसीसीआई और यूपीसीएस ने पूरी तैयारी कर ली है। भारत के 500 टेस्ट मैचों के इस सफरनामे को यादगार और शानदार बनाने में जिसका सबसे बड़ा योगदान है, वह है कप्तान। कई खिलाड़ियों को एकजुट कर एक टीम में पिरोने का काम जिसका होता है वह है कप्तान। टेस्ट मैच के इतिहास में ऐसे कई कप्तान आये जिन्होंने अपनी कप्तानी से भारतीय टीम का इतिहास ही बदल कर रख दिया और भारतीय टीम को एक नई ऊँचाईयां प्रदान की। 84 साल के इतिहास में 500 टेस्ट मैच की इस जर्नी में भारतीय टेस्ट टीम ने कई दौर देखे। कभी उतार तो कभी चढ़ाव। पर टीम की मजबूर डोर को थामने और टीम को ऊँचाईयों में ले जाने का काम कप्तानों ने किया। ऐसे ही 12 कप्तानों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड गुरुवार को ग्रीनपार्क में सम्मानित करेगा। तो आईये जानते हैं आज 6 भारतीय कप्तानों का सफरनामा-
top captains
रवि शास्त्री- बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी रवि शास्त्री के हाथों में बस 1 मैच के लिए कप्तानी मिली। जिसमें उनका रेशियो पूरे 100 प्रतिशत रहा और अपने एकलौते मैच में जीत मिली।
sunil gaveskar
सुनील गावस्कर- सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम की कप्तानी 70 के दशक में संभाली। उनकी कप्तानी में कपिल देव जैसे पेस बॉलर का आगमन हुआ। 47 मैच उनकी कप्तानी में खेले गये जिसमें 9 में जीत, 8 में हार और 30 में ड्रा हाथ लगी।
kapil dev
कपिल देव- कपिल ने 1994 में टेस्ट4 क्रिकेट में सर रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड तोड़कर सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। उनकी कप्तानी में 34 मैचों में 4 में जीत, 7 में हार और 23 मैच ड्रॉ रहे।
dilip vengsaker
कपिल देव- कपिल ने 1994 में टेस्ट4 क्रिकेट में सर रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड तोड़कर सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। उनकी कप्तानी में 34 मैचों में 4 में जीत, 7 में हार और 23 मैच ड्रॉ रहे।
ravi shashtri
कपिल देव- कपिल ने 1994 में टेस्ट4 क्रिकेट में सर रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड तोड़कर सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। उनकी कप्तानी में 34 मैचों में 4 में जीत, 7 में हार और 23 मैच ड्रॉ रहे।
k. shrikantth
के श्रीकांत- अपनी अग्रेसिव बैटिंग शैली के लिए मशहूर हुए राइट हैंड ओपनिंग बैट्समैन श्रीकांत के हाथों भारतीय टीम की सिर्फ 4 मैचों की बागडोर आयी पर वह चारों मैच ड्रॉ रहे।
mohammad azharuddin
मो. अजहरूद्दीन- वे भारत के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक है। उन्होंने भारत को 47 मैच में 14 टेस्ट मैचों में भी जीत दिलवायी लेकिन बाद में उनके इस रिकॉर्ड को सौरव गांगुली ने तोडा। बाकि के कप्तानों का ब्यौरा गुरूवार की सीरीज में दिया जायेगा
top captains
22 सितंबर से शुरू हो रहे इंडिया-न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट मैच बेहद खास है। खास इसलिए भी क्योंकि यह भारत का 500वां टेस्ट मैच है। और इस यादागार मैच को और भी यादगार बनाने के लिए बीसीसीआई और यूपीसीएस ने पूरी तैयारी कर ली है। भारत के 500 टेस्ट मैचों के इस सफरनामे को यादगार और शानदार बनाने में जिसका सबसे बड़ा योगदान है, वह है कप्तान। कई खिलाड़ियों को एकजुट कर एक टीम में पिरोने का काम जिसका होता है वह है कप्तान। टेस्ट मैच के इतिहास में ऐसे कई कप्तान आये जिन्होंने अपनी कप्तानी से भारतीय टीम का इतिहास ही बदल कर रख दिया और भारतीय टीम को एक नई ऊँचाईयां प्रदान की। 84 साल के इतिहास में 500 टेस्ट मैच की इस जर्नी में भारतीय टेस्ट टीम ने कई दौर देखे। कभी उतार तो कभी चढ़ाव। पर टीम की मजबूर डोर को थामने और टीम को ऊँचाईयों में ले जाने का काम कप्तानों ने किया। ऐसे ही 12 कप्तानों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड गुरुवार को ग्रीनपार्क में सम्मानित करेगा। तो आईये जानते हैं आज 6 भारतीय कप्तानों का सफरनामा-