News Nation
आईपीएल (KKR vs RCB) के दूसरे सेशन का आज यानी 20 सितंबर को दूसरा ही मैच है. यह मैच कोलकाता नाइट राइडर और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच होगा.
News Nation
आंद्रे रसेल
यह खिलाड़ी जब भी 40 से ज्यादा रन बनाता है तो स्ट्राइक रेट 250 से भी ज्यादा होता है.
News Nation
शुभमन गिल
केकेआर के मेंटर डेविड हसी के अनुसार इस सेशन में यह खिलाड़ी आग लगा देगा.
News Nation
इयोन मोर्गन
कप्तानी का भार संभाल रहे मोर्गन अपने बल्ले से भी टीम को इंस्पायर करने की कोशिश करेंगे.
News Nation
टिम साउदी
अबु धाबी की पिच पर तेज गेंदबाज ज्यादा विकेट निकालते रहे हैं, ऐसे में साउदी पर नजर रहेगी.
News Nation
सुनील नरेन
सुनील नरेन भी केकेआर के काफी महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं.
News Nation
विराट कोहली
आरसीबी की कप्तानी छोड़ने की घोषणा के बाद विराट के प्रदर्शन पर सबकी नजर होगी.
News Nation
ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेन अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध रहे हैं.
News Nation
एबी डिवीलियर्स
हर परिस्थिति में बैटिंग करने और मैच जिताने का दम रखते हैं.
News Nation
देवदत्त पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल पिछले सीजन ने शानदार बल्लेबाजी कर नजर में आए.
News Nation
मोहम्मद सिराज
आरसीबी के लिए सिराज की गेंदबाजी की-फैक्टर हो सकती है.