Dhoni in CSK
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में ऐसे खिलाड़ियों को चुना है जो टीम में फिट बैठते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी तैयारी के लिए ट्रेनिंग कैंप सूरत के लालभाई क्रिकेट स्टेडियम में लगाया है ताकि वे अपनी तैयारी अच्छे से कर सकें.
MS Dhoni
आईपीएल 2022 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है. सभी टीमों ने अपनी प्लानिंग बना रखी है. इस बार 2 टीमें जुड़ी है तो ऐसे में उम्मीद है कि यह आईपीएल रोमांच से बड़ा होने जा रहा है. आईपीएल के सफलतम की बात करें तो मुंबई (MI) और चेन्नई (CSK) का नाम इसमें हमेशा सबसे आगे रहता है.
MS Dhoni
अब देखने वाली बात है कि क्या कोई इस बार टीम इन दोनों धुरंधरों को टक्कर दे पाएगी या नहीं. लकिन इसी सब के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आईपीएल से पहले धोनी को अपना बायां हाथ मिल गया है. आपको बता दें धोनी ने अपनी टीम में एक धाकड़ गेंदबाज को शामिल किया है.
Josh Little
इस गेंदबाज का नाम है जॉश लिटिल. जॉश लिटिल आयरलैंड के तेज गेंदबाज हैं. लेफ्ट आर्म से बॉलिंग करते हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट ने इन्हें अपने साथ नेट बॉलर के तौर पर जोड़ा है.
Josh Little
यानी यह नेट पर चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों को प्रैक्टिस कराएंगे. इसकी जानकारी खुद आयरलैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर दी है. आईपीएल से पहले धोनी और चेन्नई का यह फैसला एक मास्टर स्ट्रोक के रूप में देखा जा सकता है.
Josh Little
क्योंकि लेफ्ट आर्म बॉलर से अगर चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज प्रैक्टिस करते हैं तो मुंबई की पिच पर आसानी से खेल सकते हैं. अब यह धोनी का मास्टर स्टॉक कितना कारगर साबित होता है यह तो 26 मार्च 2022 से पता चल ही जाएगा.
Josh Little
क्योंकि चेन्नई का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले ही दिन है. ऐसे में चेन्नई कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है. जोश लिटिल से जुडी एक ऐसी खास बात है जो शायद ही आप जानते होंगे. जोश लिटिल वनडे क्रिकेट इतिहास में 12वें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले पहले खिलाड़ी हैं.
Josh Little
उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 गेंद का सामना किया और कोई रन भले ही न बनाया हो लेकिन उन्होंने ऐसा कर इतिहास रच दिया.