Jadeja
अगर बात करें CSK की तो यह तो तय है की धोनी की कप्तानी में csk भी काफी शानदार प्रदर्शन करने वाली है. लेकिन कहीं न कहीं महेंद्र सिंह धोनी के लिए के चिंता का विषय खड़ा हो गया है. क्यूंकि एक खिलाड़ी ऐसा है जो कि महेंद्र सिंह धोनी को पूरी तरह से csk से बाहर का रास्ता दिखा सकता है.
Mahendra Singh Dhoni
वो खिलाड़ी ऐसा हैं जिसे CSK ने धोनी से भी मेहेंगे दाम पर रिटेन किया है... जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि रविंद्र जडेजा हैं.
Ravindra Jadeja
रविंद्र जडेजाजिस तरह से अपने ले ने नजर आ रहे हैं कहीं न कहीं धोनी के मन में अपनी पोजीशन को लेकर अब कई सवाल उठ रहे होंगे.
Ravindra Jadeja
क्यूंकि अभी तक सिर्फ खबरें आ रही थी की जडेजा धोनी को replace कर सकते हैं लेकिन अब वो दिन दूर नहीं दिखाई दे रहे हैं जब जडेजा को CSK का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है.
Ravindra Jadeja
जडेजा ने मोहाली टेस्ट मैच में 175 रन की नाबाद पारी खेलने के अलावा श्रीलंका की पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए हैं.
Ravindra Jadeja
इस शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने भारत बनाम श्रीलंका के तीसरे t 20 मैच में आते ही अपना जलवा बिखेर दिया था. इन सभी चीजों को देखते हुए जल्द ही उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालने को मिल सकती सकती है.
Ravindra Jadeja
हालांकि वो दिन अब दूर नहीं हैं जब धोनी csk को खुद कप्तानी छोड़ते हुए नजर आएंगे. लेकिन वो दिन कब आएगा यह तो कोई नहीं जानता.