/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/02/911-dhoni.jpg)
Dhoni and Jadeja
आईपीएल की सफल टीमों की जब भी बात होती है तो हमेशा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) का नाम सबसे आगे आता है. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/02/284-148841-clraytzonv-1602133322.jpg)
MS Dhoni
मीडिया रिपोर्ट्स है कि इस बार महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) टीम के कप्तान रहेंगे लेकिन उम्मीद जताई जा रही थी कि अगले साल से यानी आईपीएल 2023 से रविंद्र जडेजा को कप्तान के रूप में देखा जा सकता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/02/502-jadejavsrcb.jpg)
Ravindra Jadeja
लेकिन रिपोर्ट के अनुसार अब टीम मैनेजमेंट रविंद्र जडेजा की जगह ऋतुराज गायकवाड को कप्तान बनाने पर फैसला कर रहा है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/02/332-eyhrpagu8aatveg.jpg)
Ruturaj Gaikwad
आपको याद ही होगा कि 2021 के सीजन में ऋतुराज गायकवाड ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे साथ ही आईपीएल 2021 में सबसे सफल बल्लेबाज भी रहे थे.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/02/221-pjimage32.jpg)
Gaikwad with his teammate
करियर की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड ने 22 मैच आईपीएल में खेले हैं, जिसमें 839 रन बनाए हैं. एवरेज रहा है 47 का और अगर स्ट्राइक रेट की बात करें वह है 133 का.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/02/905-ruturaj-gaikwad-1603990426.jpg)
Ruturaj Gaikwad
ऋतुराज गायकवाड कप्तान बनते हैं तो यकीनन यह चेन्नई सुपर किंग्स में बड़ा उलटफेर होगा. हालांकि अभी आखरी फैसला इस पर टीम मैनेजमेंट को करना बाकी है. यह सब कुछ निर्भर करता है ऋतुराज गायकवाड आईपीएल 2022 में किस तरीके का प्रदर्शन कर पाते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/02/213-ravindrajadejaipl.jpg)
Ravindra Jadeja
हालांकि सभी को उम्मीदें रविंद्र जडेजा को लेकर ज्यादा है. क्यूंकि जिस तरह से जडेजा अपना प्रदर्शन देते हैं उसके मुताबिक सभी को कयास है कि जडेजा को ही धोनी के बाद अगला कप्तान बनाया जा सकता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/02/321-jadeja-1577076939.jpg)
Ravindra Jadeja
बता दें जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 करोड़ में रिटेन किया है और धोनी को 12करोड़ में. इसको देखते हुए भी फैंस को जडेजा को लेकर उम्मीदें ज्यादा हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us