News Nation Logo

IPL 12: तस्वीरों में देखें आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

As the 12th edition of the Indian Premier League (IPL) commences on Saturday, why not take a look back at all the big numbers from the previous 11 editions of this marquee tournament - teams and players that stand out and all the unique records and statistics. Who is the highest run-scorer in IPL history? Which bowler has been the most restrictive? Which team has the highest run-rate? Was 2018 the best year for bowlers? Who has been Mr. Consistent with the bat?

News Nation Bureau | Updated : 19 March 2019, 04:55:09 PM
रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa)

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa)

1
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नजर डालें तो रॉबिन उथप्पा का नाम पांचवे स्थान पर आता है. रॉबिन उथप्पा ने अब तक 165 मैचों में कुल 4086 रन बनाए हैं. रॉबिन उथप्पा अभी केकेआर से खेलते हैं, वह साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े. इससे पहले वह मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पुणे वॉरियर्स (अब यह फ्रैंचाइजी नहीं है) की ओर से खेल चुके हैं. रॉबिन उथप्पा ने 2014 में केकेआर को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, इस सत्र में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी. उनके नाम 23 अर्धशतक दर्ज हैं.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)

2
हाल ही में क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर का नाम इस सूची चौथे नंबर पर आता हैं. गौतम गंभीर ने 154 मैचों में कुल 4217 रन बनाए हैं. गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) से लगातार 3 सीजन खेले. इसके बाद केकेआर से जुड़े और 2012 तथा 2014 में अपनी टीम को खिताब दिलाया. गौतम गंभीर के नाम आईपीएल में 36 अर्धशतक दर्ज हैं. वह 7 साल तक केकेआर से जुड़े रहे. आखिरी सीजन में वह दिल्ली से खेले लेकिन बीच सीजन में ही उन्होंने कप्तानी छोड़ दी.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

3
भारतीय टीम के उपकप्तान और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 173 मैचों में कुल 4493 रन बनाए हैं. वह शुरुआती 3 सीजन तक डेक्कन चार्जर्स टीम से खेले और इस टीम ने 2009 में ट्रॉफी पर कब्जा किया. रोहित शर्मा 2011 में मुंबई टीम से जुड़े और साल 2013 में मुंबई की टीम पहली बार चैंपियन बनी. इसके बाद रोहित शर्मा को मुंबई टीम की कप्तानी थमाई गई और उन्हीं की कप्तानी में टीम ने 2015 और 2017 में आईपीएल ट्रॉफी जीती. आईपीएल के इतिहास में रोहित शर्मा के नाम 34 अर्धशतक दर्ज हैं. रोहित शर्मा ने 2012 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शतक भी जड़ा था.
विराट कोहली (Virat Kohli)

विराट कोहली (Virat Kohli)

4
इस लिस्ट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं. कप्तान विराट कोहली ने 163 मैचों में कुल 4948 रन बनाए हैं. कप्तान विराट कोहली के नाम इस लीग में 4 शतक और 34 अर्धशतक दर्ज हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि चारों ही शतक उन्होंने 2016 के सीजन में बनाए. 2016 के सीजन में विराट कोहली ने 16 मैचों में कुल 973 रन बनाए. हालांकि उनकी कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत सकी है.
सुरेश रैना (Suresh Raina)

सुरेश रैना (Suresh Raina)

5
चेन्नई सुपर किंग्स के अहम सदस्य सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने 176 मैचों में 4985 रन बनाए हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक लीग में 1 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं. रैना ने 2016 और 2017 में गुजरात लॉयंस का नेतृत्व किया. उन्होंने तीन बार एक ही सीजन में 500 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं.