social media
सचिन तेंदुलकर और अंजलि की लव स्टोरी काफी पॉपुलर रही है, सचिन को अंजलि से पहली नजर में ही प्यार हो गया था.
social media
पहली बार सचिन ने अंजलि को एयरपोर्ट पर देखा और अपना दिल दे बैठे थे. अंजलि उनसे उम्र में करीब 6 साल बड़ी थीं.
social media
1990 में सचिन तेंदुलकर और अंजलि पहली बार एयरपोर्ट पर मिले थे. उस दिन सचिन इंग्लैंड से अपना पहली टेस्ट सेंचुरी लगाकर भारत लौटे थे.
social media
अंजलि उस वक्त सचिन को जानती तक नहीं थीं, लेकिन सचिन ने उन्हें देखा और खूबसूरती पर मर-मिटे.
social media
फिर दोनों एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे, जहां से इनके बीच दोस्ती शुरू हो गई थी.
social media
सचिन जहां क्रिकेट में अपना करियर चमका रहे थे वहीं अंजलि उन दिनों मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं.
social media
फिर दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और गुप-चुप मिलना-जुलना शुरू हो गया.
social media
एक बार सचिन नकली दाढ़ी और चश्मा लगाकर अंजलि के साथ मूवी देखने गए थे, लेकिन पब्लिक ने उन्हें पहचान लिया और दोनों को वहां से भागना पड़ गया था.
social media
5 साल डेट करने के बाद कपल ने 24 मई, 1995 में शादी कर ली थी. दोनों दो बच्चे सारा और अर्जुन तेंदुलकर के पेरेंट हैं.
social media
सचिन हमेशा अपने सफलता का श्रेय अपनी पत्नी अंजलि को देते हैं.अपनी ऑटोबायोग्राफी में भी सचिन ने लिखा था कि बुरे वक्त में अंजलि ने हमेशा उनका साथ दिया था.