News Nation
आईपीएल (IPL 2021) में आज (सोमवार) को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला है. इस मैच में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खास नजर रहेगी.
News Nation
आईपीएल (IPL 2021) में आज (सोमवार) को राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला है. इस मैच में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खास नजर रहेगी.
News Nation
संजू सैमसनः राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन फॉर्म में हैं. उनसे चौकों-छक्कों की उम्मीद होगी.
News Nation
यशस्वी जयसवालः पंजाब के खिलाफ यशस्वी जयसवाल ने शानदार पारी खेली थी. आज भी उनसे काफी उम्मीदें होंगी.
News Nation
कार्तिक त्यागीः पंजाब के खिलाफ जीत दिलाकर हीरो बने कार्तिक त्यागी जीत का बड़ा फैक्टर बन सकते हैं.
News Nation
लेम लिविंगस्टोनः लेम लिविंगस्टोन इस समय राजस्थान की बड़ी उम्मीद होंगे. वह कभी भी मैच पलटने का दम रखते हैं.
News Nation
जेसन होल्डरः हैदराबाद के आलराउंडर जेसन होल्डर बल्ले और गेंद दोनों से मैच पलट सकते हैं.
News Nation
डेविड वार्नरः डेविड वार्नर अभी तक बेशक फॉर्म में नहीं रहे हों लेकिन वह कभी भी फॉर्म में वापसी कर सकते हैं.
News Nation
राशिद खानः हैदराबाद का यह आलराउंडर इस सीजन में 10 विकेट ले चुका है और बल्ले में भी दम है.
News Nation
राशिद खानः हैदराबाद का यह आलराउंडर इस सीजन में 10 विकेट ले चुका है और बल्ले में भी दम है.
News Nation
मुस्तफिर रहमानः राजस्थान रॉयल्स का यह आलराउंडर इस सीजन में 10 विकेट झटक चुका है और बल्ले से भी आग उगल सकता है.
News Nation
मनीष पांडेः हैदराबाद की टीम के मनीष पांडे अगर जम जाएं तो टीम को जीतने से कोई रोक नहीं सकता.
News Nation
मनीष पांडेः हैदराबाद की टीम के मनीष पांडे अगर जम जाएं तो टीम को जीतने से कोई रोक नहीं सकता.
News Nation
केन विलियमसनः हैदराबाद के कप्तान विलियमसन का बल्ला जब चलता है तो गेंदबाज अपनी लय खो देता है.