भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने बुधवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्व कप मैच में अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया है। वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बन गई हैं। वह 6000 रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई। उन्होंने इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्लोट एडवर्ड्स को पछाड़ा, जिनके नाम 5,992 रन दर्ज थे। उनके नाम अभी तक 51.83 की औसत से 6,061 रन दर्ज हैं।
मिताली राज
1999 में टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू करने वाली मिताली ने अपने पहले ही मैच में आयरलैंड के खिलाफ 114 रन की पारी खेली. पहली विकेट के लिए रेशमा गांधी (104) के साथ 258 रन की पार्टनरशिप की।मिताली ने 16 वर्ष की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
मिताली राज
2002 में इंडिया की वीमन टेस्ट टीम का हिस्सा बनी औऱ अपने तीसरे ही मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 209 रन की पारी खेली. ये उस समय की सबसे बड़ी टेस्ट पारी थी।
मिताली राज
मिताली एवरेज के मामले में भी अव्वल रही हैं. 52.27 का औसत है, जो किसी भी इंटरनेशनल वीमन प्लेयर, जिसने 100 से ज्यादा वनडे खेले हैं, से ज्यादा है।
मिताली राज
अप्रैल 2005 में आईसीसी रैंकिंग्स में नंबर एक पर थीं मिताली. अभी मई 2017 में नंबर दो पर हैं।
मिताली राज
उनके हिस्से पांच शतक और 49 अर्धशतक हैं। महिला क्रिकेट में सबसे अधिक वनडे अर्धशतक का रिकॉर्ड भारत की 34 वर्षीय कप्तान के नाम पर ही है।