टीम इंडिया के क्रिकेटरों की बेटियों के नाम और उनके मतलब
भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी लगातार क्रिकेट मैच खेलने की वजह से अपने परिवार से कई बार लंबे समय तक दूर रहते हैं। उन्हें जब भी वक्त मिलता है तो वह जमकर अपने बच्चों के साथ मस्ती करते हैं। आइए जानते भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के बच्चों के बारे में और उनके नाम और उस नाम के अर्थ के बारे में-
महेंद्र सिंह धोनी
भारत के रूर्व कप्तान धोनी ने अपनी बेटी का नाम जीवा रखा है जिसका मतलब लग्जरी होता है।
आर अश्विन
आर अश्विन दो बेटियों के पिता हैं। एक का नाम है आध्या है जिसकी मतलब होता है देवी दुर्गा।
रविंद्र जडेजा
जडेजा की बेटी का नाम निधयाना है। निधयाना का मतलब है 'सहज ज्ञान' है। 8 जून को जडेजा पिता बने थे।
हरभजन सिंह
हरभजन ने अपनी बेटी का नाम 'हिनाया हीर पलाहा'रखा है जिसका मतलब है अभिव्यक्ति।