बॉलिंग करते अक्षर पटेल
भारत और श्रीलंका के बीच 20 अगस्त से पांच मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है और इसके लिए टीम इंडिया जमकर पसीना बहा रही है।
रवि शास्त्री संग विराट कोहली
विराट कोहली से लेकर शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे तक में मैच को बदलने का माद्दा है।
महेंद्र सिंह धोनी
पिछले कई दिनों से महेंद्र सिंह धोनी के फॉर्म को लेकर चर्चा हो रही है और 2019 विश्वकप खेलने पर भी संशय की स्थिति है। बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने हाल में ही कहा कि कि अगर धोनी आने वाले मैचों में लगातार प्रदर्शन करते रहे तभी उनको वर्ल्ड कप के लिए चुना जा सकता है।
श्रीलंकाई खिलाड़ी
टेस्ट सीरीज में हार के बाद बैकफुट पर नजर आ रही श्रीलंकाई टीम पर 2019 वर्ल्ड कप में सीधे तौर पर प्रवेश का दबाव बना हुआ है।
नेट पर बॉलिंग प्रैक्टिस करते श्रीलंकाई खिलाड़ी
श्रीलंका को अगर विश्व टूर्नामेंट के लिए सीधे तौर पर प्रवेश करना है, तो उसे भारत के खिलाफ कम से कम दो वनडे मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। फिलहाल, वनडे रैंकिंग में श्रीलंका 88 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।
मलिंगा
आईसीसी नियमों के मुताबिक मेजबान इंग्लैंड के साथ वनडे रैंकिंग में शीर्ष सात टीमें सीधे तौर पर 2019 विश्व कप टूर्नामेंट में प्रवेश करेंगी। श्रीलंका को भारत के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।