वेलिंगटन ODI से पहले मैदान पर पसीना बहाते दिखी भारतीय टीम
हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह से मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम वेलिंगटन में जबरदस्त वापसी करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसके लिए टीम इंडिया शनिवार को वेलिंगटन के मैदान पर पसीना बहाते नजर आई. सहायक कोच संजय बांगर ने इस बीच यह बात साफ कर दी है कि चोट के कारण तीसरे और चौथे मैच में टीम से बाहर रहे महेंद्र सिंह धोनी पांचवे मैच में टीम के लिए वापसी कर रहे हैं.
रोहित शर्मा मैदान पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए
विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा ने भी बल्लेबाजी अभ्यास किया। उनकी कप्तानी में भारत को पिछले वनडे में हार झेलनी पड़ी थी।
हार्दिक पांड्या ने भी जमकर बहाया पसीना
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बल्लेबाजी अभ्यास करते दिखे. टीम इंडिया की प्रैक्टिस करती तस्वीरें बीसीसीआई ने ट्विटर पर पोस्ट की हैं.
मोहम्मद सिराज भी दिखे गेंदबाजी करते हुए
पेसर मोहम्मद सिराज इस दौरान गेंदबाजी अभ्यास करते नजर आए. इसके अलावा वह कोच भरत अरुण से भी टिप्स लेते दिखे.
युवा पेसर खलील अहमद
पिछले मैच में अपनी लाइन लेंथ से भटके हुए से नजर आए युवा पेसर खलील अहमद भी इस दौरान गेंदबाजी अभ्यास करते नजर आए।