News Nation Logo

तस्वीरों में देखें भारत को कब-कब मिली टी-20 की सबसे बड़ी हार

New Zealand inflicted the biggest defeat on India in the first T20I of the three-match series on Wednesday at Westpac Stadium in Wellington. As India failed to chase down the massive 220 run target, by faltering at 139 runs all out to lose by 80 runs, it beat the previous worst defeat. India’s previous biggest T20I defeat, by margin of runs, was 49 runs against Australia on May 7, 2010. Since then, India have lost 11 matches while batting second but none by a bigger deficit.

News Nation Bureau | Updated : 07 February 2019, 05:27:36 PM
रनों के लिहाज से भारत को मिली सबसे बड़ी हार

रनों के लिहाज से भारत को मिली सबसे बड़ी हार

1
वनडे में भारत के हाथों करारी हार खाने के बाद मेजबान न्यूजीलैंड ने टी-20 सीरीज की शुरुआत बड़ी जीत के साथ की है। न्यूजीलैंड ने बुधवार को वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 80 रनों से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
IND vs AUS, Bridgetown, 2010

IND vs AUS, Bridgetown, 2010

2
इससे पहले भारत को रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिजटाउन में सात मई 2010 को 49 रनों से मात देकर दी थी। मई 2010 में ब्रिजटाउन में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 49 रन से हराया था जिसके 9 साल के बाद भारत का यह रिकार्ड टूट गया है.
IND vs NZ, Nagpur, 2016

IND vs NZ, Nagpur, 2016

3
साल 2016 में भारत की जमीं पर नागपुर में न्यू जीलैंड के खिलाफ खेला गया टी-20 मैच भी भारत के लिए अच्छा नहीं रहा था. इस मैच में न्यू जीलैंड के हाथों भारत को 47 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी हार है.
IND vs NZ, Rajkot, 2017

IND vs NZ, Rajkot, 2017

4
इसके ठीक एक साल बाद 2017 में गुजरात के राजकोट में फिर से न्यू जीलैंड ने भारत को 40 रनों से हार का सामना करवाया. यह मैच रनों के लिहाज से भारत के लिए चौथी बड़ी हार है. विकेटों के लिहाज से भारत को तीन मौकों पर 9 विकेट से हार मिली है और एक बार वेस्ट इंडीज और दो बार ऑस्ट्रेलिया ने उसे इस अंतर से हराया है. खास बात यह है कि ये तीनों मैच घर से बाहर हुए हैं.
IND vs NZ, Wellington, 2019

IND vs NZ, Wellington, 2019

5
न्यूजीलैंड ने वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 80 रनों से शिकस्त दी. रनों के लिहाज से टी-20 क्रिकेट मैच में भारत के लिए यह अब तक की सबसे सबसे बड़ी हार है. दूसरी ओर, इस मैच में न्यूजीलैंड ने टी-20 इंटरनेशनल में अपनी छठी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 219 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 19.2 ओवरों में 139 रनों पर सिमट गई.