News Nation Logo

IND vs AUS: जब भारतीय टीम के मुंह से कंगारुओं ने छीनी जीत, तस्वीरों में देखें

Australia defeated India by three wickets in the opening T20I played in Visakhapatnam on Sunday. Needing two off the final ball, Australia had Pat Cummins to thank for getting them across the line. Needing 14 runs to win in the last over, it was India's game to lose as Umesh Yadav was hit for two boundaries in the last over. Jasprit Bumrah's heroics in the penultimate over went in vain as he gave away just two runs and picked two wickets to bring India back in the match.

News Nation Bureau | Updated : 25 February 2019, 01:20:10 PM
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की तीन विकेट से रोमांचक जीत

ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की तीन विकेट से रोमांचक जीत

1
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद तक खिंचे कम स्कोर वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां भारत पर तीन विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इसके साथ ही उसने दो मैचों की सीरीज में शुरुआती बढ़त बना ली है।
केएल राहुल ने जड़ा छठा अर्धशतक

केएल राहुल ने जड़ा छठा अर्धशतक

2
भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (36 गेंदों पर 50 रन) के अर्धशतक से पहले 9 ओवरों में 76 रन जुटाए.
भारतीय टीम सिर्फ 126 रन ही बना सकी

भारतीय टीम सिर्फ 126 रन ही बना सकी

3
लेकिन महेंद्र सिंह धोनी (37 गेंदों पर नाबाद 29) की मौजूदगी के बावजूद वह आखिरी के 11 ओवरों में केवल 50 रन ही बना सका. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 7 विकेट पर 126 रन पर रोक दिया.
ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत से आसान जीत की ओर थे कंगारू

ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत से आसान जीत की ओर थे कंगारू

4
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ग्लेन मैक्सवेल (43 गेंद पर 56) और डार्सी शॉर्ट (37 गेंद पर 37) के बीच तीसरे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी से एक समय आसान जीत की तरफ से बढ़ रहा था.
मैक्सवेल आउट, भारत की वापसी

मैक्सवेल आउट, भारत की वापसी

5
भारत ने शानदार वापसी की। इसका श्रेय जसप्रीत बुमराह (16 रन देकर तीन विकेट) को जाता है. मैक्सवेल के आउट होने के बाद शॉर्ट और एश्टन टर्नर के आउट होने से मैच अचानक रोमांचक बन गया. मार्कंडेय ने दबाव में अच्छी गेंदबाजी करके 18वें ओवर में केवल पांच रन दिए.
19वें ओवर में बुमराह ने मैच में जगाया रोमांच

19वें ओवर में बुमराह ने मैच में जगाया रोमांच

6
ऑस्ट्रेलिया को दो ओवरों में 16 रन की दरकार थी। बुमराह ने 19वें ओवर में केवल दो रन दिए तथा पीटर हैंडसकॉम्ब (15 गेंद पर 13) और नाथन कूल्टर नाइल (चार) को आउट करके भारतीय खेमे में उम्मीद जगा दी.
आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन की दरकार

आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन की दरकार

7
बुमराह की शानदार गेंदबाजी के कारण ही एक वक्त मजबूत दिख रही ऑस्ट्रेलिया के सामने अंतिम छह गेंदों पर 14 रन बनाने का मुश्किल लक्ष्य आ गया.
भारतीय टीम के मुंह से कंगारुओं ने छीनी जीत

भारतीय टीम के मुंह से कंगारुओं ने छीनी जीत

8
उमेश यादव आखिरी ओवर करने आए. उनके सामने ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाज जे. रिचर्डसन (नाबाद 7) और पैट कमिंस (नाबाद 7) थे. इन दोनों ने उमेश पर एक एक चौका लगाया. कमिंस ने 5वीं गेंद चार रन के लिए भेजी और अंतिम गेंद पर दो रन लेकर टीम का स्कोर 7 विकेट पर 127 रन पर पहुंचा दिया.