ऑस्ट्रेलिया
बुरे दौर से गुजर रही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम वनडे रैंकिंग में अपने 34 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई है। सोमवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ताजा रैंकिंग में पांच बार की विश्व विजेता छठे स्थान पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया इस समय इंग्लैंड के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया को पांचवें स्थान पर वापस आने के लिए बाकी बचे तीन मैचों में से कम से कम एक मैच जीतना होगा। क्रिकेट डॉट कॉम डॉय एयू के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया 1984 में छठे स्थान पर थी।
इंग्लैंड
ताजा रैंकिंग में पहले स्थान पर इंग्लैंड की टीम है। उसके 5599 अंक है और वह 124 रेटिंग अंको से साथ वनडे रैंकिंग में बादशाहत बनाए हुए है।
इंडिया
इंग्लैंड के बाद दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है। भारतीय टीम के वनडे में 5492 अंक हैं और वह इंग्लैंड से 2 रेटिंग कम 122 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है।
साउथ अफ्रीका
इंग्लैंड और भारत के बाद तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है। उसके 3842 अंक है और वह 113 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ वह तीसरे स्थान पर बना हुआ है।
न्यूजीलैंड
चौथे नंबर पर 4602 अंकों और 112 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ न्यूजीलैंड है।
पाकिस्तान
पांचवें पर 102 रेटिंग अंक के साथ पाकिस्तान तो छठे पर इतने ही अंको के साथ ऑस्ट्रेलिया है।
बांग्लादेश
रैंकिग में सातवें नंबर पर बांग्लादेश कगी टीम है । उसके 92 रेटिंग प्वाइंट्स हैं।
श्रीलंका
इस सूची में 8वें, 9वें और 10वें स्थान पर श्रीलंका, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान की टीम है।