ग्लेन मैक्ग्रा ( Glenn Macgrath)
ऑस्ट्रेलियाई महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का नाम सबसे ऊपर आता है। उन्होंने 4 वर्ल्ड कप के दौरान 39 मैच खेले, जबकि कुल 71 विकेट झटके। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 7 विकेट का है.
मुथैया मुरलीधरन (Muttaih Murlidharan)
दूसरे नंबर पर श्री लंका के मुथैया मुरलीधरन का नाम आता है। मुरली ने 5 वर्ल्ड कप में 40 मैचे खेले, जबकि 68 विकेट अपनी झोली में डाले। 19 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
वसीम अकरम (Wasim Akram)
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 5 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने 38 मैच खेलते हुए 55 विकेट झटके। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/28 रहा।
चमिंडा वास (Chaminda Vaas)
श्री लंका के पेसर चमिंडा वास के नाम 31 मैचों में 49 विकेट हैं. वह वनडे वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट है.
जहीर खान (Zaheer Khan)
भारत के लिए जहीर खान ने 2003 से लेकर 2011 तक 23 मैचों की 23 पारी में 44 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट लेना था.