सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप में 2,278 रन बनाकर टॉप पर हैं। 1992 से 2011 के बीच उन्होंने कुल 45 वर्ल्ट कप मैच खेले। उनके खाते में कुल 6 वर्ल्ड कप सेंचुरी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रनों का था।
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज रिकी पोंटिंग हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में कुल 1743 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 नाबाद रहा है। वर्ल्ड कप में उन्होंने 145 चौके और 31 छक्के जड़े।
कुमार संगकारा (Kumar Sangakara, Sri Lanka)
कुमार संगकारा 2003 से 2015 वर्ल्ड कप तक कुल 37 मैच खेले। उनके खाते में कुल 1532 रन हैं और वह तीसरे स्थान पर हैं। वर्ल्ड कप में उन्होंने पांच शतक और सात अर्द्धशतक लगाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रनों का रहा।
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)
ब्रायन लारा ने वर्ल्ड कप में कुल 1225 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 116 रनों का रहा है। उन्होंने दो शतक और सात अर्द्धशतक लगाए। उन्होंने वर्ल्ड कप में 34 मैच खेले।
एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers)
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने 2007 और 2015 में विश्व कप में भाग लेते हुए 23 मैच की 22 पारियां खेली और 1207 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक जड़े. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 162 रन नाबाद रहा.