News Nation Logo

ICC World Cup में कमाल दिखा सकते हैं यह 5 स्पिनर, बल्लेबाज रहें सावधान

With dry pitches and hot weather on offer, cricket pundits have predicted that spinners will play a crucial role in the upcoming World Cup slated to be held in England and Wales from May 30. As two news balls are now used during the course of each inning, the role of spinners has become all the more important in terms of containing the batsman and picking up wickets in the middle overs.

News Nation Bureau | Updated : 16 May 2019, 07:11:34 PM
ICC World Cup में कमाल दिखा सकते हैं यह 5 स्पिनर

ICC World Cup में कमाल दिखा सकते हैं यह 5 स्पिनर

1
इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप में सूखी पिचें और गर्मी भरा मौसम रहेगा जिसे देखते हुए क्रिकेट पंड़ितों का कहना है कि इस विश्व कप में स्पिनर अहम रोल निभाएंगे। जब से वनडे में दो नई गेंद का रिवाज शुरू हुआ है तब से स्पिनरों की अहमियत बल्लेबाजों को रोकने और मध्य के ओवरों में विकेट लेने के लिहाज से काफी बढ़ गई है। आने वाले विश्व कप में वो कौन-कौन से स्पिनर हैं जो दूसरी टीमों के लिए खतरनाक हो सकते हैं उन पर एक नजर।
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

2
विश्व कप जीतने के लिहाज से यह चाइनमैन गेंदबाज भारत के लिए बेहद अहम है। भारत ने जब आखिरी बार 2018 में इंग्लैंड का दौरा किया था तब कुलदीप ने इंग्लिश बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था और तीन मैचों की सीरीज में नौ विकेट लिए थे। यह सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की थी। कुलदीप ने अभी तक कुल 44 वनडे खेले हैं जिसमें 85 विकेट उनके हिस्से आए हैं। हालांकि हालिया दौर में वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। आईपीएल में वह नौ मैचों में सिर्फ चार विकेट ही ले पाए। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कई रन लुटाए। वह हालांकि लीग के मध्य में टीम से बाहर भी कर दिए गए। फिर भी वह विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं।
इमरान ताहिर (Imran Tahir)

इमरान ताहिर (Imran Tahir)

3
अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे इमरान ताहिर, अच्छा प्रदर्शन करने तथा दक्षिण अफ्रीका को अपना पहला वनडे विश्व कप दिलाने के लिए उतारू होंगे। लेग स्पिनर हमेशा से फाफ डु प्लेसिस की पहली पसंद रहे हैं। जब भी डु प्लेसिस को विकेट की तलाश रहती है वह ताहिर को बुलाते हैं। 40 साल के इस खिलाड़ी ने कुल 98 वनडे खेले हैं और 162 विकेट अपने नाम किए हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ 45 रन देकर सात विकेट रहा है। ताहिर इस समय शानदार फॉर्म में भी हैं। उन्होंने हाल ही में खेले गए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे और पर्पल कप हासिल की थी। आईपीएल के 12 मैचों में ताहिर ने 26 विकेट लिए थे और सभी को प्रभावित किया था।
राशिद खान (Rashid Khan)

राशिद खान (Rashid Khan)

4
इस लेग स्पिनर ने बीते कुछ महीनों में अपने खेल में गजब का सुधार किया है। रााशिद इस समय वनडे रैंकिंग में नंबर-3 पर हैं। वह दो साल से लगातार शानदार फॉर्म में हैं और अफगानिस्तान द्वारा विश्व क्रिकेट में हासिल की गई सफलता के पीछे की अहम कड़ी हैं। उनकी रन रोकने के साथ विकेट लेने की क्षमता राशिद को खतरनाक बनाती है। विश्व कप में वह निश्चित तौर पर कई बल्लेबाजों को मजा चखाने वाले हैं। आईपीएल के 12वें संस्करण में भी राशिद ने दमदार प्रदर्शन किया है और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 15 मैचों में 17 विकेट लिए।
नाथन लॉयन (Nathan Lyon)

नाथन लॉयन (Nathan Lyon)

5
लॉयन आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। उन्होंने अपने दम पर आस्ट्रेलिया को कई टेस्ट मैच जिताए हैं। उन्होंने हालांकि सीमित ओवरों के ज्याद मैच नहीं खेले हैं। उनके खाते में सिर्फ 25 वनडे मैच हैं। टेस्ट का उनका अनुभव वनडे में आस्ट्रेलिया के काफी काम आ सकता है। लॉयन का यह पहला विश्व कप होगा लेकिन यह ऑफ स्पिनर आस्ट्रेलियाई आक्रमण का अहम हिस्सा होगा। उनकी गेंद को टर्न और बाउंस कराने की क्षमता बल्लेबाजों के लिए सिर दर्द साबित हो सकती है।
शाकिब अल हसन (Shakib Al hasan)

शाकिब अल हसन (Shakib Al hasan)

6
32 साल के शाकिब बांग्लादेश के स्पिन आक्रमण की कमान संभालेंगे। बल्लेबाजी के अलावा, कप्तान मशरफे मुर्तजा चाहेंगे कि उनका सबसे अनुभवी खिलाड़ी उन्हें अहम मौकों पर विकेट निकाल कर दे। शाकिब ने अभी तक अपने देश के लिए 198 वनडे खेले हैं और 249 विकेट अपने नाम किए हैं। शाकिब ने खेल के सभी प्रारूप में बांग्लादेश की सफलता में अहम रोल निभाया है। शाकिब हालांकि इस समय चोटों की समस्य से जूझ रहे हैं और यह बांग्लादेश के लिए चिता की बात हो सकती है। यह शाकिब का संभवत: आखिरी विश्व कप हो सकता है।