1
टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले हार्दिक पाडंया ने अपना लुक बदल लिया है। हार्दिक ने अपने हेयर को नये स्टाइल में रखा है। अपनी नई हेयरस्टाइल की तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। तस्वीर पोस्ट करते ही वायरल हो गई।
2
हार्दिक के इस नए हेयर स्टाइल को संवारा है आलिम हाकिम ने, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को नया लुक दिया था। पांड्या ने भी इस मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट की तारीफ करते हुए अपनी तस्वीर के साथ लिखा है, 'वाकई! आप एक जादूगर हैं। तभी तो हम आपको इतना चाहते हैं।' तस्वीरों के इस कोलाज में आलिम हाकिम भी नजर आ रहे हैं।
3
हाल ही में वेस्टइंडीज सीरीज जीतने के बाद विराट ने नए खिलाड़ियों में हार्दिक पांड्या और केदार जाधव की जमकर प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा कि पांड्या और जाधव जैसे खिलाड़ियों के टीम में होने से वे खुश हैं और ये दोनों निचले क्रम की बल्लेबाजी में आक्रामकता लेकर आए हैं।
4
हाल के दिनों में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी के चलते सुर्खियां बटोरने वाले हार्दिक पांड्या को भी टीम में जगह दी गई है।