News Nation Logo

IPL 2022: पत्नी के कारण सुसाइड की सोच रहे थे दिनेश कार्तिक!

IPL 2022 में बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक कमाल की फॉर्म में हैं. 36 साल का हो चुका RCB का ये खिलाड़ी इस सीजन में नए रूप में नजर आ रहा है. वे अकेले अपने दम पर मैच फिनिश कर रहे हैं. लेकिन एक वक्त पर दिनेश कार्तिक आत्महत्या करना चाहते थे लेकिन ऐसा क्यों चलिए हम आपको बताते हैं.

News Nation Bureau | Updated : 21 April 2022, 09:54:07 PM
Dinesh Karthik first his wife

Dinesh Karthik with his wife

1

IPL 2022 में बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक कमाल की फॉर्म में हैं. 36 साल का हो चुका RCB का ये खिलाड़ी इस सीजन में नए रूप में नजर आ रहा है. वे अकेले अपने दम पर मैच फिनिश कर रहे हैं. लेकिन एक वक्त पर दिनेश कार्तिक आत्महत्या करना चाहते थे लेकिन ऐसा क्यों चलिए हम आपको बताते हैं. 

Dinesh Karthik and Dipika Pallikal (current wife)

Dinesh Karthik and Dipika Pallikal (current wife)

2

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिनेश कार्तिक के सबसे खास दोस्त और उनकी पहली पत्नी ने उन्हें धोखा दिया, जिसके कारण वे अपनी जिंदगी से इतना परेशान हो गए कि सुसाइड की सोचने लगे थे. 

Dinesh Karthik and Dipika Pallikal (current wife)

Dinesh Karthik and Dipika Pallikal (current wife)

3

2007 में दिनेश ने अपने बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी की थी. कुछ साल बाद कार्तिक के दोस्त और टीम में उनके साथी खिलाड़ी मुरली विजय से निकिता का अफेयर चलने लगा. वह मुरली के बच्चे की मां बनने वाली थीं. 

Dinesh Karthik and Dipika Pallikal (current wife)

Dinesh Karthik and Dipika Pallikal (current wife)

4

ये बात कार्तिक को छोड़ तमिलनाडु के सभी खिलाड़ियों को पता थी. अचानक एक दिन निकिता ने कार्तिक को इस सच्चाई के बारे में बताया और उनसे तलाक लेने की बात कही.

Dinesh Karthik first wife 

Dinesh Karthik first wife 

5

दोनों के बीच तलाक के बाद निकिता मुरली विजय के साथ रहने लगीं. मुरली IPL में चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन करने लगे। वे लगातार रन बना रहे थे. उनका चयन टीम इंडिया के लिए भी हुआ. वहीं, कार्तिक का प्रदर्शन लगातार गिरने लगा.

Dinesh Karthik and Dipika Pallikal (current wife)

Dinesh Karthik and Dipika Pallikal (current wife)

6

जब दीपिका और दिनेश की दोस्ती हुई तबसे दिनेश कार्तिक का जीवन फिर से बदलना शुरू हो गया.  दिनेश वापस से नेट्स पर दोबारा अभ्यास करने लगे और घरेलू मैचों में भी रन बनाने लगे. दीपिका ने कदम-कदम पर उनका साथ दिया. एक बार फिर उनको टीम इंडिया के लिए चुना गया.