News Nation Logo

इस कप्तान के साथ हुई नाइंसाफी, खतरे में खिलाड़ी का करियर

आईपीएल का शुभारम्भ जल्द ही होने को है. सभी fans आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस को तेजी है कि कब आईपीएल शुरू हो और वे मैच का आनंद उठाए। हालांकि आईपीएल से पहले bcci ने कुछ प्लेयर्स को करारा झटका दे दिया है.

News Nation Bureau | Updated : 03 March 2022, 01:38:58 PM
Cricket Player

Cricket Player

1

अगर बात करें गुजरात के कप्तान की तो हार्दिक पंड्या का करियर अब संकट में दिखाई पड़ रहा है. हार्दिक पंड्या काफी समय से चोट के कारण खेल से दूर थे. लेकिन जल्द ही होने वाले आईपीएल 2022 हार्दिक को गुजरात की कप्तानी सौंपी गई है.

Hardik Pandya

Hardik Pandya

2

हार्दिक पंड्या का करियर संकट में पड़ने के दो कारण हैं. पहला कारण यह है कि अगर पंड्या अपना अच्छा प्रदर्शन आईपीएल 2022 में नहीं दे पाते हैं तो उनका करियर हमेशा के लिए खत्म हो सकता है.

Hardik Pandya

Hardik Pandya

3

हार्दिक पंड्या के पास आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना ही एक  मात्रा उपाय है अपने करियर को संकट से बचाने के लिए.

Hardik Pandya

Hardik Pandya

4

दूसरा उनके ऊपर अब bcci के तरफ से भी तलवार लटक रही है. आपको बता दें BCCI ने 2021-22 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है.

Hardik Pandya

Hardik Pandya

5

लिस्ट के मुताबिक हार्दिक पंड्या का डिमोशन हो गया है. हार्दिक पंड्या को सीधा ग्रेड A  से ग्रेड C में उतार दिया गया है. जिसके बाद से उनको काफी बड़ा झटका लगा है.

Hardik Pandya

Hardik Pandya

6

हार्दिक के फैंस भी इस निर्णय से ना खुश होंगे. बात करें अगर हार्दिक पंड्या के करियर की  तो आपको बता दें हार्दिक पंड्या पिछले कुछ साल से दुनिया के सबसे अच्छे allrounder माने जाते थे.

Hardik Pandya

Hardik Pandya

7

हार्दिक ने अपने  अभी तक के प्रदर्शन में भारतीय टीम के लिए एहम योगदान दिया है. लेकिन पिछले कुछ महीने से यह खिलाड़ी अपने अच्छे फॉर्म में नजर नहीं आ रहा है.

Hardik Pandya

Hardik Pandya

8

अब देखना यह है कि क्या हार्दिक पंड्या इस साल आईपीएल 2022 में अपनी इज़्ज़त बचा पाते हैं या नहीं.