/newsnation/media/media_files/2025/04/25/6Rmh19D3koUSlYmBmkQu.jpg)
/newsnation/media/media_files/2025/04/25/N1zptTkKPQy2GxiVp1d1.jpg)
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. फिलहाल कपल के चर्चा में आने की वजह उनकी लग्जरी कार है, जो उन्होंने हाल ही में खरीदी है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/25/1L4t7QdCMmSbHjZGevI1.jpg)
जी हां, एनिवर्सरी से पहले सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने एक शानदार कार खरीद कर अपनी जेब ढीली की है. इसकी एक झलक जहीर ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/25/azwn8ghNk8XgIcMZTeEc.jpg)
जहीर-सोनाक्षी ने जो कार खरीदी है वो व्हाइट कलर की BMW X5 है, जिसकी कीमत 97.80 लाख से 1.10 करोड़ रुपये है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/25/rjDajxrEOv7RawxShM6n.jpg)
जहीर ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह और सेनाक्षी दोनों अपनी नई गाड़ी को फ्लॉन्ट करते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए जहीर ने कैप्शन में लिखा है, 'फाइनली अपनी नई कार को चलाने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं. .
/newsnation/media/media_files/2025/04/25/cDHy3FRBmZslbuQMGgOX.jpg)
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल 23 जून को मुंबई में अपने घर पर परिवार और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में ज़हीर से शादी की थी. जल्दी ही दोनों की शादी के एक साल पूरे होने वाले हैं.