/newsnation/media/media_files/2025/04/26/7janKyvMXEJc07sMUhTI.jpg)
फेमस इन्फ्लुएंसर का हुआ निधन
/newsnation/media/media_files/2025/04/26/5WgWszFFD4ZZMV8WLnjG.jpg)
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. खबर है कि एक फेमस इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर का निधन हो गया है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/26/UpBmzBbB6GSg9GmrF98d.jpg)
अपने कॉन्टेंट से सबको हंसाने वाली Misha Agarwal ने 24 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस खबरे ने उनके फैंस को सदमें में डाल दिया है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/26/GINDVGEkQAhkaALIhc2B.jpg)
बता दें कि मीशा अग्रवाल जल्दी ही अपना 25वां जन्मदिन मनाने वाली थीं, हालांकि अपने बर्थडे से दो दिन पहले की वह दुनिया छोड़ गईं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/26/EYYqCLj0CoApG7xCExAx.jpg)
मीशा के परिवार की तरफ से एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें बताया गया है कि अब वह इस दुनिया में नहीं रहीं. हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने मीशा की मौत के पीछे की वजह नहीं बताई है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/26/32jItD6U1vUoAx4Ub6t3.jpg)
बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर themishaagrawalshow नाम से मीशा के अकाउंट पर उनके तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे.फैंस मीशा के वीडियोज को काफी पसंद करते थे.
/newsnation/media/media_files/2025/04/26/vYXXvwqZCGrakVMRKoFi.jpg)
ऐसे में मीशा की निधन की खबर से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है.तमाम फैंस इस खबर पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं.