/newsnation/media/media_files/2025/04/03/zB7kWz1hCRlZqPLVZVxa.jpg)
/newsnation/media/media_files/2025/04/03/eghdxU7MNq3hQxaLVJRD.jpg)
स्मृति ईरानी
शो की लीड एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने 'तुलसी' का किरदार निभाया था. उनके किरदार ने लोगों के दिलों में एक अलग ही छाप छोड़ी. एक्ट्रेस का लुक पहले से काफी बदल गया है और अब एक्ट्रेस राजनीति में एक्टिव हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/03/V0buq8hdZkLG6bDP0pYT.jpg)
अमर उपाध्याय
शो में तुलसी के पति का मिहिर का किरदार एक्टर अमर उपाध्याय ने निभाया था. एक्टर अब काफी बदल चुके हैं और कई टीवी शोज में नजर आते रहते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/03/aZqvj5zf5jIIBsOLLngb.jpg)
रोनित रॉय
बाद में अमर उपाध्याय की जगह तुलसी के पति के रोल में रोनित रॉय नजर आए थे. एक्टर का लुक भी काफी बदल गया है. वो टीवी के अलावा फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. जिनमें शमशेरा और लाइगर शामिल है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/03/81fKrHPJa6rOe0w2He5u.jpg)
अपारा मेहता
अपारा मेहता ने शो में मिहीर की मां सविता मनसुख विरानी का रोल प्ले किआ था. एक्ट्रेस अब पहले से काफी बदल चुकी है. लेकिन आज भी वो बेहद खूबसूरत लगती है. उन्हें कई टीवी शोज और फिल्मों में देखा गया.
/newsnation/media/media_files/2025/04/03/ni78S3tHcQtsrzqczc6O.jpg)
मंदिरा बेदी
मंदिरा बेदी ने शो में डॉ. मंदिरा कपाड़िया का रोल निभाया था. मंदिरा लंबे समय से एक्टिंग से दूर हैं और फिटनेस पर ध्यान दे रही है. साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/04/03/NQSrRk30yhQPOWpkGg42.jpg)
मौनी रॉय
मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत ही 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से की थी.इसमें उन्होंने तुलसी की बेटी कृष्णा तुलसी का किरदार निभाया था. एक्ट्रेस तब अलग लगती थी. वहीं, अब उन्होंने सर्जरी करवा ली है और उनका लुक काफी बदल गया है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/03/PSc4B9bN0drSq1ksuiRh.jpg)
जया भट्टाचार्या
एक्ट्रेस जया भट्टाचार्या टीवी शो में नेगेटिव कैरेक्टर में दिखाई दी थीं. तब हसीना बेहद छोटी थी और अब उनका लुक काफी बदल गया है.
/newsnation/media/media_files/2025/04/03/zEEsQVXhGCrwknSEHJm5.jpg)
कमालिका गुहा
कमालिका गुहा ने गायत्री चाची की भूमिका निभाई थी. एक्ट्रेस का लुक भी काफी बदल चुका है, उन्हें कोई पहली नजर में देखेगा तो पहचानना मुश्किल हो जाएगा.