/newsnation/media/media_files/2025/07/24/kyunki-saas-bhi-kabhi-bahu-thi-2-2025-07-24-12-52-17.jpg)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Photograph: (Social Media)
/newsnation/media/media_files/2025/07/24/smriti-2025-07-24-12-59-14.jpg)
स्मृति ईरानी (Smriti Irani)
एक्ट्रेस और पूर्व रक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्च की है. रिपोर्ट के मुताबकि, उन्हें 14 लाख रुपये दिए जा रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/07/24/amar-2025-07-24-12-59-39.jpg)
अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay)
एक्टर अमर उपाध्याय एक बार फिर मिहीर विरानी बनकर लोगों का दिल जीतने आ रहे हैं. टेली मसाला की रिपोर्ट के मुताबिक, शो के लिए उन्हें 1.5 लाख रुपये फीस दी जा रही है.
/newsnation/media/media_files/2025/07/24/hiten-2025-07-24-12-59-46.jpg)
हितेन तेजवानी-गौरी प्रधान (Hiten Tejwani-Gauri Pradhan)
हितेन तेजवानी और उनकी पत्नी गौरी प्रधान ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में पति-पत्नी का किरदार प्ले किया था. अब दोबारा ये जोड़ी शो में नजर आने वाली है. हितेन ने करीब 1.5 लाख तो गौरी ने 80 से 1.5 लाख रुपये फीस चार्च की है.
/newsnation/media/media_files/2025/07/24/kamalika-2025-07-24-12-59-53.jpg)
कमलिका गुहा ठाकुरता (Kamalika Guha Thakurta)
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में गायत्री जमनादास विरानी बन लोगों का दिल जितने वाली एक्ट्रेस कमलिका गुहा ठाकुरता ने सीजन 2 के लिए 50 से 1 लाख रुपये की डिमांड की है.
/newsnation/media/media_files/2025/07/24/shakti-2025-07-24-13-00-00.jpg)
शक्ति आनंद (Shakti Anand)
पॉपुलरएक्टर शक्ति आनंद ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में हेमंत विरानी का रोल प्ले किया था और वो दूसरे सीजन में भी नजर आने वाले हैं. शो के लिए उन्हें 80 से 1.5 लाख रुपये फीस दी जा रही है.
/newsnation/media/media_files/2025/07/24/ketki-2025-07-24-13-00-08.jpg)
केतकी दवे (Ketki Dave)
दक्षा विरानी के रोल में नजर आई एक्ट्रेस केतकी दवे फिर से दूसरे सीजन में वापसी कर रही हैं. इसके लिए उन्होंने कथित तौर पर 50 से 1 लाख रुपये फीस चार्ज किए हैं.