New Update
/newsnation/media/media_files/2025/08/23/sleeping-on-stomach-2025-08-23-20-02-50.jpg)
sleeping on stomach
/newsnation/media/media_files/2025/08/23/sleeping-on-stomach-4-2025-08-23-20-04-52.jpg)
1/5
पाचन तंत्र
यह पोजीशन पाचन तंत्र को भी प्रभावित करती है. पेट के बल सोने से पेट पर दबाव पड़ता है, जिससे गैस, अपच और एसिडिटी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/08/23/sleeping-on-stomach-3-2025-08-23-20-05-06.jpg)
2/5
चेहरे पर झुर्रियां
पेट के बल सोने से चेहरा तकिए से चिपका रहता है, जिससे स्किन पर बार-बार रगड़ होती है. इससे चेहरे पर झुर्रियां जल्दी आ सकती हैं .
/newsnation/media/media_files/2025/08/23/sleeping-on-stomach-2-2025-08-23-20-05-20.jpg)
3/5
गर्दन और कंधों में दर्द
जब भी हम पेट के बल सोते हैं तो सांस लेने में आसानी के लिए सिर को एक ओर मोड़ना पड़ता है. लगातार ऐसा करने से गर्दन की मांसपेशियों पर तनाव बढ़ता है.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/08/23/sleeping-on-stomach-1-2025-08-23-20-05-35.jpg)
4/5
रीढ़ की हड्डी
रीढ़ की हड्डी हमारे पूरे शरीर का सहारा होती है. पेट के बल सोने से स्पाइन पर अनावश्यक दबाव पड़ता है, जिससे उसकी नैचुरल कर्व बिगड़ने लगती है.
/newsnation/media/media_files/2025/08/23/sleeping-on-stomach-5-2025-08-23-20-06-07.jpg)
5/5
गर्भवती महिलाएं
गर्भावस्था के दौरान पेट के बल सोना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है. यह न केवल मां के लिए बल्कि भ्रूण के लिए भी खतरे की स्थिति पैदा कर सकता है.