New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/21/kOW5bvkGcZz8voNa5OiY.jpg)
Sidhu Moose Wala father
/newsnation/media/media_files/2025/05/21/zsdZ4qlesEqnaHcBXdwF.jpg)
1/7
दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने बेटे को याद किया. बता दें कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की मौत को तीन साल हो जाएंगे.
/newsnation/media/media_files/2025/05/21/4uJiEGsopLbFgT7mQIKG.jpg)
2/7
बलकौर सिंह ने एक फोटो पोस्ट की जिसमें वह और सिद्धू के छोटे भाई शुभदीप सिंह साथ में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में दोनों ने गुलाबी पगड़ी पहनी हुई है और मुस्कुराते हुए एक सेल्फी ले रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/05/21/TAcpVBpTsU7ylQCsXF1i.jpg)
3/7
बलकौर सिंह ने कैप्शन में लिखा, 'इन तीन सालों में बहुत कुछ बदल गया है. मैंने देखा कि मेरे अपने ही लोग मेरे खिलाफ हो गए, बार-बार ऐसा हुआ. जब कोई अपना धोखा देता, तो मैं हैरान रह जाता.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/05/21/z2Xbr8YeabCvG1r8k4bF.jpg)
4/7
मेरा शांत स्वभाव अब थोड़ा सख्त हो गया है. मेरी आराम की जिंदगी में मुश्किलें आईं और मैं बदल गया. और ये बदलाव जरूरी था, क्योंकि जब भी मैंने दिल से किसी पर भरोसा किया, तब सच बहुत कड़वा निकला और वो हमेशा कहा करता था कि नहीं!'
/newsnation/media/media_files/2025/05/21/SRsAqTITkTNSIELkoHpf.jpg)
5/7
उन्होंने आगे लिखा, 'अब मैं पहले जैसा नहीं रह सकता. मेरे सोचने के तरीके और बदलाव की वजह से लोगों ने मुझसे विरोध किया, लेकिन मैंने सबकुछ सहा। हर बार जब मैं अपने बेटे के पास खड़ा होता, मैं कहता- ‘बेटा देख, मैं कितना बदल गया हूँ.
/newsnation/media/media_files/2025/05/21/4pMwKxiQOgbBeq1CM081.jpg)
6/7
अब मैं पहले जैसा नहीं रहा. अब मैं तू बन गया हूं और तू हमेशा मेरे कंधों पर है.’ जब मैंने आखिरी बार तुझे उठाया, तो मैं तेरा मासूम चेहरा महसूस कर सका.' बलकौर सिंह ने आगे कहा, 'जो लोग मेरे खिलाफ हो गए और जो मेरे साथ खड़े रहे, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि अगर तुम भी मेरे जितना गुस्सा महसूस करते, तो आज हालात कुछ और होते. अब मैं ज्यादा बातें नहीं करता, ज्यादा हँसता भी नहीं.
/newsnation/media/media_files/2025/05/21/JH29qn5jTx8qEvjWpxHU.jpg)
7/7
मुझे अब अकेले रहना या अकेले सोचना अच्छा लगता है. लेकिन आज मैं ये सब कहना चाहता था, क्योंकि तेरे बिना अब जीने का मन नहीं करता. तेरा पिता तेरी यादों में ही जी रहा है.'
Entertainment News in Hindi
latest entertainment news
हिंदी में मनोरंजन की खबरें
latest news in Hindi
Sidhu Moose Wala
sidhu moose wala father breaks silence
Sidhu Moose Wala Case
Sidhu moose wala case update
punjabi singer sidhu moose wala death
Sidhu Moose Wala brother
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us