/newsnation/media/media_files/2025/08/01/tripti-dimri-7-2025-08-01-12-22-37.jpg)
Tripti Dimri Photograph: (Social Media)
/newsnation/media/media_files/2025/08/01/tripti-dimri-2025-08-01-12-25-30.jpg)
शाजिया इकबाल के निर्देशन में बनी फिल्म 'धड़क 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सिद्धांत ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है, वहीं तृप्ति डिमरी का सादगी लोगों को बेहद पसंद आ रही है.
/newsnation/media/media_files/2025/08/01/tripti-dimri-1-2025-08-01-12-25-43.jpg)
फिल्म में तृप्ति ने विधि का रोल निभाया है, जो ऊंची जाती से होती है और उसे एक छोटी जाति के नीलेश से प्यार हो जाता है.
/newsnation/media/media_files/2025/08/01/tripti-dimri-5-2025-08-01-12-26-02.jpg)
विधि के रोल में तृप्ति ने जिस तरह से अपने किरदार को निभाया है, वो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर उनके लुक और एक्टिंग की तारीफ हो रही है.
/newsnation/media/media_files/2025/08/01/tripti-dimri-2-2025-08-01-12-26-15.jpg)
फिल्म 'धड़क 2' में जिस तरह से अपने प्यार के लिए विधि (तृप्ति डिमरी) को लड़ते हुए दिखाया है, उनका आत्मविश्वास दर्शकों को पसंद आया है.
/newsnation/media/media_files/2025/08/01/tripti-dimri-4-2025-08-01-12-26-25.jpg)
'धड़क 2' में तृप्ति और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी को पहली बार एक साथ देखा गया है और लोग इनको पसंद भी कर रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/08/01/tripti-dimri-6-2025-08-01-12-26-34.jpg)
तृप्ति ने फिल्म लैला-मजनू से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने बुलबुल और कला जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया.
/newsnation/media/media_files/2025/08/01/tripti-dimri-3-2025-08-01-12-26-44.jpg)
लेकिन एक्ट्रेस को पहचना रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से मिली. फिल्म में उनका छोटा रोल था, लेकिन इसने उन्होंने लोगों के बीच पहचान दिलाई और फिर एक्ट्रेस को कई फिल्मों में देखा गया.