New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/31/aJU70HTAfyGbURZ429XO.jpg)
Image Source Social Media
/newsnation/media/media_files/2025/03/31/ZHbv5BbCgDZbIxoGiwg2.jpg)
1/7
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एक्टर रणवीर सिंह का है. एक्टर की मां उन्हें बीमारी से बचाने के लिए उनके पैर में काला धागा बांधती हैं. लेकिन रणवीर भी इस बात पर यकीन करते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/31/bcP3E7eq2ocqfH8L8CP1.jpg)
2/7
रणबीर कपूर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. एक्टर नंबर 8 को अपने लिए बहुत लकी मनाते हैं. इसलिए उनकी हर चीज में 8 नंबर दिखाई देता है. वहीं रणबीर इसे इन्फिनिटी साइन के हिसाब से भी देखते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/31/uRaZl26SU0AoOpY4Fw1g.jpg)
3/7
इसके अलावा अक्षय कुमार को लेकर ये कहा जाता है कि वो अपनी हर फीस का हिसाब कुछ इस तरह रखते हैं कि उनके जोड़ नंबर 9 बने.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/03/31/FU5obnbTQucYqlwmS125.jpg)
4/7
वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को ये लगता है कि अगर वो इंडिया का कोई मैच लाइव देख लेंगे तो हमारी टीम की हार ही होगी. इसलिए वो कभी लाइव मैच नहीं देखते.
/newsnation/media/media_files/2025/03/31/ba4N1ZQ7FoXGLmIWHE0E.jpg)
5/7
बात करें सलमान खान की तो एक्टर हमेशा अपने हाथ में एक ब्लू स्टोन वाला ब्रेसलेट पहनते हैं, जिसे वो अपनी लिए लकी मानते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/31/t6UvhzarN4L8NWbJesT8.jpg)
6/7
वहीं बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को भी अंधविश्वासी कहा जाता है. एक्टर को नंबर 555 से बेहद प्यार है. उनकी हर गाड़ी के नंबर में 555 आता है. खबरें ये भी हैं कि एक्टर के मोबाइल नंबर में भी इसका यूज है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/31/VKP8kaf5ikzJ6LpsTu0c.jpg)
7/7
साथ एक्ट्रेस बिपाशा बसु भी इस लिस्ट में शामिल है. एक्ट्रेस बुरी नजर से बचने के लिए ईवल आई का यूज करती हैं. साथ ही वो शनिवार के दिन अपनी गाड़ी में नींबू मिर्च लगाने का रिवाज भी फॉलो करती हैं.
Entertainment News in Hindi
Shah Rukh Khan
Bollywood News in Hindi
Salman Khan
Ranbir Kapoor
Ranveer Singh
akshay-kumar
Amitabh Bachchan
latest entertainment news
हिंदी में मनोरंजन की खबरें
latest news in Hindi
मनोरंजन की खबरें
Superstitious Bollywood Stars