/newsnation/media/media_files/2025/05/06/hXdSYmk89p4c2sn6HW8C.jpg)
Shahrukh Khan Met Gala
/newsnation/media/media_files/2025/05/06/0vr7Gqn3GsyGTxGuNRMN.jpg)
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में अपना डेब्यू कर लिया है. सोशल मीडिया पर अब चारों ओर किंग खान छा गए हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/05/06/xlasTCIVgTMhj8uTpraF.jpg)
मेट गाला के रेड कारपेट पर जब शाहरुख खान ने एंट्री ली तो सभी की निगाहें उनके ऊपर टिक गई. ब्लैक क्लासिक आउटफिट में शाहरुख हैंडसम लग रहे थे.
/newsnation/media/media_files/2025/05/06/WqFBNoy9ZDovvuRBLsJB.jpg)
ब्लैक ट्राउजर, वी-नेकलाइन शर्ट के साथ शाहरुख ने लॉन्ग ओवरकोट कैरी किया. इसकी के साथ उन्होंने हैवी मल्टीलेयर्ड नेक जूलरी पहनी थी.
/newsnation/media/media_files/2025/05/06/kgpORCEeTjm0tCp4QC5Q.jpg)
एक्टर ने अपने नाम के इनिशियल्स SRK और किंग खान के इनिशियल K का पेंडेंट भी पहना था. जो ये दर्शा रहा था कि वो असल में बॉलीवुड के किंग है.
/newsnation/media/media_files/2025/05/06/gSR1NOCSQTakyx5tcIfQ.jpg)
सिर्फ इतना ही नहीं किंग खान ने अपने रॉयल कूल लुक के साथ छड़ी भी कैरी की, जो उनके लुक को रॉयल टच दे रही थी.
/newsnation/media/media_files/2025/05/06/hXdSYmk89p4c2sn6HW8C.jpg)
मेट गाला 2025 में उन्होंने बाहें फहलाकर अपना आइकॉनिक पोज भी किया. उनका अंदाज देख दुनियाभर के फैंस क्रेजी हो गए.
/newsnation/media/media_files/2025/05/06/itsGm2tP4v7MyZhf4sOx.jpg)
शाहरुख का लुक उनके बॉलीवुड के सुपरस्टार ऑरा को रिप्रेजेंट कर रहा है. उन्हें देख ये कहना गलत नहीं होगा कि वो फिल्मों के ही नहीं, बल्कि फैशन के भी किंग हैं.