New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/17/9daEs2dW9ZBYj0auLlYz.jpg)
Shahrukh Khan Film King Cast
/newsnation/media/media_files/2025/05/17/JevxaM1TuDDoArNcRwrk.jpg)
1/7
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किंग' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वहीं इस फिल्म की स्टारकास्ट रिवील हो चुकी है. फिल्म में एक से एक जबरदस्त किरदार आपको देखने को मिलेंगे.
/newsnation/media/media_files/2025/05/17/PGp9y59L9jA0OIOgjerg.jpg)
2/7
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किंग' में नजर आने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म साल 1994 की फ्रेंच क्लासिक 'लियोनः द प्रोफेशनल' का हिंदी रीमेक है. फिल्म में शाहरुख किलर रोल में नजर आने वाले हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/05/17/S2bnuScTRYhDHutk9UE2.jpg)
3/7
वहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने फिल्म 'आर्चीज' में अपना डेब्यू किया है. अब वो अपने पापा के साथ दमदार किरदार में नजर आएंगी.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/05/17/ObmDNchoWVGO9oGKY8Gi.jpg)
4/7
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुहाना फिल्म 'किंग' में स्टूडेंट के रोल में नजर आएंगी और उनका सेकेंड लीड रोल है. फिल्म में सुहाना जबरदस्त एक्शन सीन्स करती दिखेंगी. इस किरदार के लिए उन्होंने स्पेशल ट्रेनिंग भी ली हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/05/17/jTO3mgGzLoBCfBOGJjjh.jpg)
5/7
वहीं फिल्म किंग में रानी मुखर्जी और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी मुखर्जी ने फिल्म में सुहाना की मां का रोल निभाया है और दीपिका पादुकोण एक एक्सटेंडेड कैमियो में नजर आएंगी.
/newsnation/media/media_files/2025/05/17/v44YQ5nSNmk4kMqDNZqV.jpg)
6/7
फिल्म किंग में अभिषेक बच्चन और जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में अभिषेक बच्चन ने खतरनाक विलेन का रोल निभाया है और जयदीप अहलावत फिल्म में नेगेटिव रोल में दिखेंगे.
/newsnation/media/media_files/2025/05/17/Z9tDDwK4EtsWfKUbWFXt.jpg)
7/7
वहीं फिल्म में अनिल कपूर शाहरुख खान के सीनियर और बॉस की भूमिका में नजर आएंगे. जैकी श्रॉफ भी फिल्म 'किंग' का हिस्सा हैं, लेकिन अभी उनके किरदार का खुलासा नहीं किया गया है. बता दें कि फिल्म 'किंग' अगले साल 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
Entertainment News in Hindi
Bollywood News in Hindi
Suhana Khan
Shahrukh Khan film King
latest entertainment news
हिंदी में मनोरंजन की खबरें
latest news in Hindi
shahrukh khan film
shahrukh khan films
actress deepika padukone
Shahrukh Khan Daughter Suhana Khan
actress rani mukherji
shahrukh khan suhana khan movie
king film