/newsnation/media/media_files/2025/01/24/BeIMvVbpU0mzTc4veR2P.jpg)
Mahakumbh 2025
/newsnation/media/media_files/2025/01/24/3hHRWq25cmCRRE9Yl4JH.jpg)
शाहरुख और सलमान खान
महाकुंभ में शाहरुख और सलमान खान की एआई तस्वीर भी सामने आई है. जिसमें दोनों सुपरस्टार गंगा स्नान करते दिख रहे हैं. दोनों के माथे पर तिलक लगा है और गले में फूलों की माला भी पहनी है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/24/dSogexgLY7SR2pSxxKMi.jpg)
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी भगवा साड़ी पहने संगम में डुबकी लगाती नजर आई. एक्ट्रेस ने माथे पर तिलक और गले में रूद्राक्ष की माला पहनी है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/24/nFh0AQXPcTDQvLyDIvBy.jpg)
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन वैसे तो रियल लाइफ में महाकुंभ का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन उनकी एआई से बनी तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वो भगवा कपड़े, गले में फूलों की माला पहने दिख रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/01/24/PG0cWZaPfuJUoJkBFCQF.jpg)
करीना कपूर-सैफ अली खान
मुस्लिम एक्टर सैफ अली खान की भी पत्नी करीना संग एआई तस्वीर सामने आई है. दोनों भगवा रंग के कपड़ों में गंगा में डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/01/24/bhEZ1pAMPnV4yCIA6n3H.jpg)
अक्षय कुमार और गोविंदा
अक्षय कुमार और गोविंदा की भी गंगा स्नान करते हुए एआई तस्वीर वायरल हो रही है. दोनों स्टार्स हाथ पर त्रिशूल लिए काफी खुश नजर आ रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/01/24/frhnhfHPskGsItrm91Si.jpg)
सोनाक्षी सिन्हा
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी गंगा स्नान करते हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की एआई तस्वीर में वो रंग-बिरंगे फूलों की माला पहने दिखीं.
/newsnation/media/media_files/2025/01/24/kBnDzxr4U1djUmsvfHeA.jpg)
अल्लू अर्जुन
इन एआई तस्वीरों में साउथ स्टार अल्लू अर्जुन का भी नाम शामिल है. एक्टर मुस्कुराते हुए संगम में स्नान कर रहे हैं. एक्टर ने गले पर फूलों की माला पहनी है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/24/enB7Nzl0GVg4Ygg63Ysk.jpg)
रजनीकांत
वहीं, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की भी गंगा स्नान की तस्वीर वायरल हो रही है. रजनीकांत गले में माला, माथे पर तिलक लगाए दिख रहे हैं.