New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/02/ObgMFRmtxxuyssqUh3Y7.jpg)
House Arrest
/newsnation/media/media_files/2025/05/02/2BzNINrCcA8TUWceR7rP.jpg)
1/7
बॉलीवुड एक्टर एजाज खान का शो 'हाउस अरेस्ट' विवादों में आ गया है. जी हां, उल्लू ऐप का ये शो हर तरफ चर्चा में. शो पर वल्गर कॉन्टेंट दिखाने और अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया जा रहा है. तो चलिए हम आपको बताते इस शो की 6 कंटेस्टेंट के नाम बताते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/05/02/EXkAiM4tXd6LhnGxuBKQ.jpg)
2/7
उत्तर प्रदेश के अलीगगढ़ से ताल्लुक रखने वालीं मुस्कान अग्रवाल ने भी 'हाउस अरेस्ट' में काम किया. एक्ट्रेस बनने से पहले वो मॉडलिंग करती थीं. मुस्कान उल्लू ऐप की सीरीज 'पलंगतोड़' में भी काम कर चुकी हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/05/02/yeoyTu6PIP46SvbQYMUB.jpg)
3/7
वहीं आभा पॉल एडल्ट सीरीज में काम करने के लिए जानी जाती हैं. वो 'लोलिता पीजी हाउस' और गंदी बात जैसी सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं.
Advertisment
/newsnation/media/media_files/2025/05/02/Y7K56VazB4y5SG5DiSkO.jpg)
4/7
इसके अलावा, गहना वशिष्ठ एक्ट्रेस, मॉडल और टीवी प्रेजेंटर हैं. वो भी एजाज खान के शो 'हाउस अरेस्ट' का हिस्सा बनीं. गहना वशिष्ठ छत्तीसढ़ के चिरमिरी शहर से हैं. साथ ही गहना कई विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/05/02/OsfZFYiNVVh4jCTjXq6n.jpg)
5/7
मुंबई की रहने वालीं रितु राय ने 2023 में हंटर्स ऐप पर वेब सीरीज 'सौतेली' से डेब्यू किया. इसके बाद वह 'चस्का' जैसी रोमांटिक कॉमेडी में भी नजर आई, जहां उनकी चुलबुली अदाओं और शानदार कॉमिक टाइमिंग ने सबका दिल जीत लिया.
/newsnation/media/media_files/2025/05/02/Ngjud409Y8FnVXR0J3Hg.jpg)
6/7
सिमरन कौर इंडियन मॉडल और इन्फ्लुएंसर हैं. वो फैशन और मॉडलिंग इंडस्ट्री में जाना पहचाना नाम हैं. सिमरन कौर ने 'हाउस अरेस्ट' शो का हिस्सा बनकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की.
/newsnation/media/media_files/2025/05/02/repkfLm0pZLQFkHHfRHN.jpg)
7/7
वहीं सारिका सालुंखे भी एजाज खान के शो 'हाउस अरेस्ट' में नजर आईं. बता दें, वो 'काला खट्टा', 'रीता सान्याल' और 'दुल्हनिया बीड़ीवाली' जैसी सीरीज में काम कर चुकी हैं.
HOUSE ARREST
activists house arrest
Ajaz Khan show House Arrest
Controversial Show House Arrest
House Arresrt Controversy
ajaz khan
bollywood actor ajaz khan
Entertainment News in Hindi
latest news in Hindi
latest entertainment news
Bollywood News in Hindi
मनोरंजन की खबरें
हिंदी में मनोरंजन की खबरें