/newsnation/media/media_files/2025/03/05/VxrPpVhCMwR1TViBV43D.jpg)
Image Source- Social Media
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/YvvD348H6hplcSh0KXes.jpg)
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)
एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने होटल मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है. इसके अलावा वह थिएटर भी कर चुकी हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/ekDjH7u8m5BccjJeVvNd.jpg)
शिवम खजुरिया (Shivam Khajuria)
'अनुपमा' में प्रेम का किरदार निभा रहे शिवम खजुरिया ने जियोसाइंस इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/MKikY5luijUCgpqVALW8.jpg)
राहिल आजम (Rahil Azam)
टीवी एक्टर्स राहिल आजम शो में अनुपमा के समधी के किरदार में नजर आ रहे हैं. एक्टर ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/lrWuGcsy1SOomNia26IB.jpg)
जालक देसाई (Zalak Desai)
एक्ट्रेस जालक शो में प्रेम की सौतेली मां और अनुपमा की समधन के रोल में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने बायोटेक्नोलॉजी में बीएससी की है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/nXLo0z8IKsVOXfyRjujE.jpg)
अल्का कौशल (Alka Kaushal)
एक्ट्रेस अल्का कौशल जो अनुपमा में मोटीबा के किरदार में नजर आ रही हैं. उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग के कोर्स में डिग्री हासिल की है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/7U7zksBtPgUO0vRiJ5yH.jpg)
अल्पना बुच (Alpana Buch)
'अनुपमा' में बा के रोल में नजर आ रहीं एक्ट्रेस अल्पना बुच भी काफी पढ़ी-लिखी हैं. एक्ट्रेस ने एमकॉम और फाइनेंशियल मैनेजमेंट में डिप्लोमा भी किया है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/AFaeL0GSzFrMhmWLnOey.jpg)
मनीष नागदेव (Manish Nagdev)
एक्टर मनीष नागदेव इन दिनों 'अनुपमा' में अनु के बेटे पारितोष (तोषू) के रोल में नजर आ रहे हैं. नागदेव ने आरडी नेशनल एंड डब्ल्यू ए साइंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/wdwzHeVeFSq6WzhUV6PM.jpg)
अद्रिजा रॉय (Adrija Roy)
एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय शो में अनुपमा की बेटी के रोल में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने कोलकाता से स्कूल की पढ़ाई की है और कम उम्र में ही एक्टिंग में कदम रख दिया.