/newsnation/media/media_files/2025/01/06/exSoj12nKODf5TLo142Y.jpg)
Rubina Dilaik Himachal Pradesh Farm House
/newsnation/media/media_files/2025/01/06/1DqEJucFnA2R0av9pfHo.jpg)
रुबीना दिलैक अक्सर अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ हिमाचल प्रदेश जाती रहती हैं और अने माता-पिता के साथ फार्म हाउस में खास समय बिताती है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/06/sWgK2mtK84JDTPqzEwHW.jpg)
एक्ट्रेस ईधा और जीवा को जन्म देने के बाद से हिमाचल में शिफ्ट हो गई हैं. वो अपनी बेटियों की परवरिश पहाड़ों में ही कर रही हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/01/06/NZ63WjGT3ckhYrU5Tglw.jpg)
रुबीना दिलैक का फार्म हाउस पहाड़ों के ऊपर बसा है.वुडन से बने इस फार्म हाउस में शिशे का भी का किया गया है. इसके चारो ओर खेती की जाती है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/06/llMspAI2lqncUTigOvYa.jpg)
एक्ट्रेस का बेडरूम भी काफी शानदार है. इसमे रेड और क्रीम कलर के पर्दे लगाए गए हैं और खिड़की से बाहर देख आप पहाड़ों का आनंद ले सकते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/01/06/BeP7fQfvIV8H5Qfh3DMJ.jpg)
रुबीना दिलैक के इस फार्म हाइस में उनके माता-पिता रहते हैं. यहां उनकी मां ऑर्गेनिक खाना बनती हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/01/06/a7oGGtJ2PDMnMPj7GXgD.jpg)
फार्म हाउस के बाह एक मंदिर भी बना हुई है. जहां एक्ट्रेस पूजा करती हैं. इसके भी चारो ओर वुडन का काम किया गया है.
/newsnation/media/media_files/2025/01/06/1h5X2EKN8zY3V0qikpxV.jpg)
एक्ट्रेस अपने बाग से ही सेब का आनंद लेती हैं. फार्म हाउस की बालकनी से पहाड़ बेहद सुंदर लगते हैं और रेनबो भी खूबसूरत नजर आता है.