Swapna Shastra: सपने में भूत- प्रेत दिखाई देना किस बात का है संकेत, जानें क्या कहता है स्वप्न शास्त्र!
Swapna Shastra: स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने हमें हमारे भविष्य के बारे में शुभ या अशु संकेत देते हैं. कभी-कभी हम समझ नहीं पाते कि इन सपनों का क्या मतलब है. हर सपनों का एक उद्देश्य होता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि सपने में भूत दिखाई दें, तो इसका क्या संकेत होता है.
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में भूत दिखना शुभ नहीं माना जाता है. इसका मतलब है भविष्य में स्वस्थ को लेकर कई परेशानी आने वाली है. ऐसे में खुद को सतर्क हो जाना चाहिए.
2/5
अगर सपने में भूत आप पर हमला करता हुआ दिखाई दे तो इसका मतलब है कि आप किसी चीज से से घबराएं हुए हैं. साथ ही यह संकेत करता है कि भविष्य में आपको नुकसान होने वाला है.
3/5
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में उड़ता हुआ भूत देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपको भारी नुकसान हो सकता है. इस लिए पहले से सतर्क हो जाएं.
Advertisment
4/5
अगर आपके सपने में बुरी आत्माएं नजर आएं, और आपको डराती हैं तो ये धन हानि, दुख, कष्ट और धोखा मिलने का संकेत है.
5/5
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, आपको जो सपने डराते हैं या फिर भूत-प्रेत सपने में दिखाई दे तो इसके लिए रोजाना रात में सोने से पहले 5 बार गायत्री मंत्र का जाप करें. इससे आपको भूत-प्रेत वाले सपने नही दिखाई देंगे.