News Nation Logo

Vastu Tips Home 2023 : घर में ये पौधे लाते हैं कंगाली, भूलकर भी न लगाएं

वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों का विशेष महत्व है. घर में कुछ पौधे खुशहाली लाते हैं, तो कभी कोई पौधा कंगाली लेकर आते हैं. इसलिए इन पौधों को भूलकर भी घर में नहीं लगानी चाहिए. तो आइए आज हम आपको बताएंगे कि घर में कौन से पौधे भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए, जिससे आप कई मुसीबतों से बच सकते हैं.

News Nation Bureau | Updated : 23 January 2023, 08:12:36 PM
mehendi plants

social Media

1

हिंदू मान्यताओं के अनुसार घर में मेंहदी के पौधे भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है और घर की सुख-शांति भी चली जाती है. 

imli

social Media

2

वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि घर में इमली का पेड़ भी नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में  हमेशा डर और भय बनी रहती है. 

social Media

3

घर के आंगन में भूलकर भी खजूर का पेड़ न लगाएं. ये बेहद अशुभ माना जाता है. इसे घर में लगाने से घर की आर्थिक स्थिति हमेशा बिगड़ी रहती है. 

shutterstock 2096259121 1 min

social Media

4

घर में अगर पेड़-पौधे सूख रहे हैं,तो उसे हटा देना चाहिए. इससे घर में उदासी बनी रहती है और घर में नकारात्मकता बनी रहती है. 

social Media

5

घर में कभी कोई कांटेदार पौधा नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती है और मतभेद की भी आशंका रहती है. 

social Media

6

घर में कभी बबूल का पौधा भी नहीं लगाना चाहिए. इससे परिवार में मानसिक तनाव बनता है. ये बेहद अशुभ होता है.