News Nation Logo

Rishi Sunak at Akshardham Temple: यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर में किए दर्शन, देखें तस्वीरें

Rishi Sunak at Akshardham Temple: भारत में G 20 Summit में हिस्सा लेने आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज सुबह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री को हिंदू धर्म में गर्व है और वो ये बात अकसर बताते हैं. अक्षरधाम मंदिर में उन्होंने करीब 45 मिनट बिताए. इन्होंने यहां क्या-क्या किया आइए जानते हैं. 

News Nation Bureau | Updated : 10 September 2023, 10:31:22 AM
UK Prime Minister Rishi Sunak  who came to India for the G20 Summit visited Akshardham Temple with h

Rishi Sunak at Akshardham Temple

1

Rishi Sunak at Akshardham Temple: भारत में G 20 Summit में हिस्सा लेने आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आज सुबह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री को हिंदू धर्म में गर्व है और वो ये बात अकसर बताते हैं. अक्षरधाम मंदिर में उन्होंने करीब 45 मिनट बिताए. इन्होंने यहां क्या-क्या किया आइए जानते हैं. 

Rishi Sunak at Akshardham Temple

Rishi Sunak at Akshardham Temple

2

हिंदू धर्म के प्रति यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की बहुत आस्था है. अक्षरधाम मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे का कहना है कि ऋषि सुनक मंदिर में काफी देर तक रहे. उनकी पूजा बहुत देर तक चली. उन्होंने यहां पूरी श्रद्धा से पूजा की. उनकी आंखों, क्रियाओं में जो प्रेम, भक्ति थी वह एक राजकीय नेता या प्रधानमंत्री की नहीं, बल्कि एक भक्त की थी.

uk pm rishi sunak with wife

Rishi Sunak at Akshardham Temple

3

ज्योतिंद्र दवे ने बताया कि उन्होंने यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को पूरा अक्षरधाम मंदिर दिखाया और बाद में उनको मंदिर का एक मॉडल भी गिफ्ट में दिया ताकि उनको मंदिर की याद रहे. उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं. ऋषि सुनक और उनकी पत्नी दोनों ही एकदम श्रद्धावान इंसान हैं.

akshardham temple rishi sunak

Rishi Sunak at Akshardham Temple

4

अपनी 'हिंदू' जड़ों पर गर्व व्यक्त करते हुए ऋषि सुनक ने शनिवार को उम्मीद जताई थी कि जी20 शिखर सम्मेलन के बीच उन्हें भारत में एक मंदिर का दौरा करने का समय मिल सका तो वो वहां जरुर जाएंगे.

Rishi Sunak at Akshardham Temple  2

Rishi Sunak at Akshardham Temple

5

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि"मुझे हिंदू होने पर गर्व है. मेरा पालन-पोषण इसी तरह हुआ है और मैं ऐसा ही हूं. उम्मीद है कि जब मैं अगले कुछ दिनों तक यहां रहूंगा तो मैं मंदिर जा सकता हूं. हमने हाल ही में रक्षाबंधन मनाया था."

rishi sunak with wife akshta murti

Rishi Sunak at Akshardham Temple

6

यू के के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी के बारे में भी भारत में सब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि उनकी पत्नी का नाम अक्षता नारायण मूर्ति है जो ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय फेशन डिज़ाइनर हैं. यह बहु-राष्ट्रीय आईटी कंपनी इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी हैं.