तुलसी का पौधा क्यों खराब होता है
वहीं तुलसी का पौधा ज्यादा पानी या कम पानी की वजह से भी खराब हो जाता है. इसके अलावा कभी कभी धूप ना मिलने से भी तुलसी का पौधा खराब हो जाता है. साथ ही इन्फेक्शन या कीड़ा लगने से भी तुलसी का पौधा खराब हो जाता है. वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जब घर में कोई दिक्कत आने वाली होती है. तो ही ऐसा होता है.
तुलसी के पौधे को ऐेस ठीक करें
तुलसी के पौधे को ठीक करने के लिए गोबर और नीम को सुखाकर उनका पाउडर बना लें. अब इस पाउडर को तुलसी के पौधे की मिट्टी में मिला दें. इससे आपका पौधा फिर से हरा-भरा हो जाएगा.
तुलसी के पौधे का ऐसे ध्यान रखें
कभी भी तुलसी के पौधे में ज्यादा पानी ना दें. जबतक पौधे की मिट्टी सूख ना जाएं. तब तक पाना ना डालें. इसके अलावा तुलसी को अच्छी धूप लगने दे. हर हफ्ते पौधे की थोड़ी-थोड़ी छंटाई भी करें. जैसे ही पत्तियों में छेद दिखे वैसे ही पानी में डिसवॉश लिक्विड डालकर पेस्ट कंट्रोल करें.
तुलसी के फायदे
तुलसी हमारे शरीर के लिए कई तरह से फायदेमंद होती है. इसके अलावा तुलसी में विटामिन सी भी मौजूद होता है. साथ ही तुलसी हमारे शरीर की क्षमता को भी बढ़ाता है. वहीं तुलसी की पूजा करने से घर में समृद्धि आती है. इसके अलावा जब व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो उसके मुंह में जल में तुलसी मिलाकर डालते है. जिससे उसकी आत्मा को शांति मिलती है.
तुलसी का महत्व
वहीं तुलसी की पूजा करने, जल और दूध चढ़ाने से भगवान विष्णु की कृपा होती है. इसके अलावा काफी परेशानियां भी खत्म हो जाती है. घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. कभी भी तुलसी के पौधे को दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए. वहीं एकादशी के दिन कभी भी तुलसी के पौधे में जल नहीं चाहिए.