News Nation
30 अगस्त को जन्माष्टमी
30 अगस्त को जन्माष्टमी है, इस दिन लोग न केवल भगवान कृष्ण का पूजन करते हैं बल्कि तमाम लोग झांकी भी सजाते हैं
News Nation
विशेष लाभ
वास्तुशास्त्र के अनुसार इस दिन भगवान कृष्ण की प्रिय चीजें लाने से भी आपको विशेष लाभ प्राप्त होता है.
News Nation
करियर में तरक्की
अगर आपके करियर में तरक्की नहीं हो रही है तो जन्माष्टमी पर बांसुरी घर पर लाएं और इसे भगवान कृष्ण को अर्पित कर दें. दूसरे दिन घर में पूर्व दिशा में दीवार पर तिरछी लगा दें.
News Nation
बरसेगा धन
साथ ही मान्यता है कि जिस घर में लकड़ी की बांसुरी होती है, वहां धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती.
News Nation
बढ़ेगा बिजनेस
कार्यालय या दुकान के मुख्य द्वार पर दो बांसुरी लगाने से व्यापार में प्रगति होती है.
News Nation
होगी समृद्धि
जन्माष्टमी पर नई बांसुरी खरीदकर सुंदर से सजाकर श्रीकृष्ण के समक्ष पूजा में रखें.
News Nation
दूर होगी कलह
घर में कलह हो तो चांदी की या बांस की बांसुरी भगवान श्री कृष्ण को समर्पित करें. बाद में ड्राइंग रूम में लगा दें.
News Nation
दूर होगी कलह
घर में कलह हो तो चांदी की या बांस की बांसुरी भगवान श्री कृष्ण को समर्पित करें. बाद में ड्राइंग रूम में लगा दें.
News Nation
आर्थिक तंगी
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए गाय या बछड़े की मूर्ति भी ला सकते हैं. इससे आर्थिक स्थिति सुधरती है.
News Nation
आर्थिक तंगी
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए गाय या बछड़े की मूर्ति भी ला सकते हैं. इससे आर्थिक स्थिति सुधरती है.
News Nation
रुके हुए काम
घर के मंदिर में मोरपंख लगी बांसुरी रखने से रुके हुए काम पूरे होते हैं.
News Nation
श्रद्धा-भक्ति
इन उपायों के अलावा जन्माष्टमी के दिन श्रद्धा-भक्ति से पूजन करें.