New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/17/405-sun.jpg)
social Media
इस साल का पहला सूर्य ग्रहण दिनांक 20 अप्रैल को लग रहा है. जो सुबह 07 बजकर 04 मिनट पर शुरु होगा और दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. इसका असर भारत में नहीं देखने को मिलेगा.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/17/340-surya-grahan-2023.jpg)
social Media
सूर्य ग्रहण में चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के मध्य से होकर गुजरता है. अब पृथ्वी से देखने पर सूर्य पूरी तरह या फिर आंशिक तौर पर चंद्रमा के जरीए ढक दिया जाता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/17/571-surya-grahan-2023.jpg)
social Media
सूर्य के पृथ्वी पर आने से प्रकाश पर कभी थोड़ा तो कभी ज्यादा असर पड़ता है.जिससे 12 राशियों के जीवन में इसका असर देखने को मिलता है.
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/17/767-surya-grahan-2023.jpg)
social Media
कई बार चंद्रमा जब सूरज को ढंकता है, तो रिंग जैसा प्रतीत होता है. इसका प्रकाश इतना तेज होता है कि इसे खुली आंखों से नहीं देखना चाहिए.